Alwar: आल इंडिया सिकलीगर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अलवर के राजकीय बाबू शोभाराम कला महाविधालय में किया गया. शनिवार को हुए समापन समारोह में अमेरिका से आये समाजसेवी सरदार जगदीश सिंह और पंजाब आईपीएल से जुड़े भारतीय क्रिकेटर तजिंद्र सिंह ढिल्लो ने विजेता टीमों को पुरुस्कार वितरित किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरु मिलाप ऑर्गनाइजेशन यूएसए द्वारा 15 से 18 फरवरी तक अलवर में आल इंडिया सिकलीगर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर आईं टीमो ने पूरे दमखम से प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच चन्द्रबिहारी दिल्ली और दिल्ली की सुल्तानपुरी टीम के बीच खेला गया.


20 ओवर के इस फाइनल मुकाबले में दिल्ली की सुल्तानपुरी टीम विजेता रही जिन्हें 21 हजार का पुरस्कार दिया गया. वहीं उपविजेता रही चन्द्रबिहारी दिल्ली की टीम की 11 हजार रु इनाम दिया गया. इस मौके पर इंडियन क्रिकेटर पंजाब आइपीएल से जुड़े तजिंद्र सिंह ने खिलाड़ियों की हौसलाफजाई करते हुए कहा , मेहनत करो आगे बढ़ो , साथ ही उन्होंने कहा अब खेलो में भी कैरियर बनाने के आपार संभावनाएं हैं.


इस मौके पर यूएसए से आये इस प्रतियोगिता के आयोजक गुरु मिलाप ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष सरदार जगदीश सिंह ने कहा आज समाज मे युवाओ को दिशा देने का एक छोटा सा प्रयास है जिससे फिटनेस के साथ साथ खेल में युवाओ की रुचि बढ़ेगी और वह इसमे अपना कैरियर बना सकते है , देश मे होने वाले आइपीएल मैचों में अब खिलाड़ियों की आवयशक्तानुसार संभावना भी बढ़ने लगी है.


इस मौके पर आयोजन समिति से जुड़े तारीफ सिंह ने बताया गुरु मिलाप ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से सिखि सिखिया गुरु विचार अकेडमी द्वारा अलवर के लिवारी गांव में गरीब और असहाय बच्चो को निशुल्क सेवा देने के लिए स्कूल भी संचालित किया जा रहा है.