Alwar News: रामगढ़ के खालसा नगर में दबंगों का आतंक, इस परिवार पर किया जानलेवा हमला
Alwar News: अलवर के रामगढ़ थाना अंतर्गत खालसा नगर में पुरानी रंजिश को लेकर घर में बैठे एक परिवार पर स्कॉर्पियो गाड़ी में भरकर आए दबंगों ने तलवार लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. इतना ही नहीं घर में घुसकर महिला के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की कर गले से सोने की चेन को तोड़कर ले गए.
Alwar News: अलवर के रामगढ़ थाना अंतर्गत खालसा नगर में उस वक्त बवाल मच गया. जब दबंगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. झगड़े की सूचना पर रामगढ़ थाने से एएसआई समुंदर सिंह पुलिस जाब्ते के पहुंचे उस वक्त दबंग घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे दो घायलों को रामगढ़ सीएचसी लेकर पहुंचे जहां से गंभीर हालत देखते हुए चार लोगों को अलवर रेफर कर दिया गया.
परमजीत सिंह पुत्र मनोहर सिंह जाति ब्राह्मण सिख निवासी खालसा नगर ने रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट पेश की थी अपने परिवार के साथ घर पर बैठे थे तो अचानक स्कॉर्पियो गाड़ी में मनजीत सिंह,सुरेंद्र पाल,नवप्रीत सिंह, कंवरपाल,मानसिंह व उनके अन्य साथी धारदार हथियार तलवार लाठी-डंडों से लैस होकर आए जिन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर घर में बैठे परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया.
बीच-बचाव करने के लिए जब महिलाएं आई तो महिलाओं के साथ भी बदसलूकी करते हुए मारपीट चालू कर गले से सोने की चैन को तोड़कर ले गए.
बताया गया कि उसके पिताजी के सिर में तलवार से वार किया है, किसी का हाथ फैक्चर हुआ या तो किसी के गंभीर चोट लगी है. इसमे आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हुए हैं. परिवादी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई.