Alwar News: रामगढ़ में न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर में चोरी, कोर्ट परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन जारी
रामगढ़ में बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सुने घर में हुई चोरी को लेकर कोर्ट परिसर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए थे.
Ramgarh, Alwar News: अलवर के रामगढ़ में बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सुने घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस के खिलाफ रैली निकाल विरोध प्रदर्शन करते हुए कोर्ट परिसर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए थे.
बुधवार को दोपहर रामगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जमकर के नारेबाजी की. उसके बाद मुख्य बाजार में रैली निकालते हुए पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जताया.
बार एसोसिएशन के साथ कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल में स्टांप वेंडर व अर्जीनवीश भी शामिल हो गए. उन्होंने भी बार एसोसिएशन के साथ कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चरणजीत सिंह का कहना है कि 27 दिसंबर को एसीजेएम कोर्ट के न्यायाधीश के सूने मकान में चोरी की घटना हुई लेकिन पुलिस 12 दिन के अंतराल में भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई. इसी के विरोध में कलम बंद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है. जब तक चोरी का खुलासा नहीं होगा. यह धरना प्रदर्शन इसी प्रकार जारी रहेगा.
दरअसल शीतकालीन की छुट्टी में न्यायिक मजिस्ट्रेट अपने घर पर छुट्टियों में गए थे. 27 दिसंबर की रात्रि को अज्ञात चोरों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के सुने घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को बंद कर घर के अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखें कीमती आभूषण व कीमती सामान चोरी कर ले गए.
इस मामले में पुलिस की टीम में मामले का खुलासा करने में लगी हुई है लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है. पुलिस हर एंगल से इस मामले में जांच कर रही है.