Alwar News: अलवर में धनतेरस पर बाजार में रौनक छाई रही. दीपावली का पंच दिवसीय त्यौहार रोशनी से हुआ जगमग. धनतेरस पर जहां धन वर्षा हुई. वहीं ज्वेलरी, प्रॉपर्टी ,इलेक्ट्रिक आइटम और कपड़ों की जमकर खरीदारी हुई .बाजार में सुबह से देर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं लोग रात्रि को परिवार सहित संयुक्त व्यापारी महासंघ की ओर से शहर भर में लगाई गई रोशनी को देखने आए. वाहन शोरूम के बाहर दिनभर बजते रहे ढोल नगाड़े वहीं ठेली पटरी पर रंगोली और चौक, दीये बेच रहे बच्चों में भी इस बार धन वर्षा की खुशी नजर आई. एटा से आई कमलेश ने बताया मैं छोटे बच्चों के लिए गुल्लक और रंगोली बेच रही हूं. इस बार मेरी अच्छी बिक्री नहीं हुई. पिछली दीपावली पर अच्छी बिक्री हुई थी. मेरे चार बच्चियां हैं.


प्राइवेट कंपनी में HR की जॉब कर रही अहाना ने बताया कि ई कॉमर्स साइट पर लोग ज्यादा खरीदारी करते हैं .जबकि दीपावली पर ठेली पटरी वालों से खरीदारी करने चाहिए. यह भी हमसे आशा रखते हैं. हम बड़े होते जाते हैं तो दीपावली का क्रेज कम हो जाता है. मां-बाप की इज्जत करो यही सबसे बड़ी दीपावली है. 60 वर्षीय नैना देवी ने बताया इस बार अच्छी दीपावली हुई है मैंने गुल्लक, गुजरी ,हाथी और बच्चों के लिए मिट्टी के घर बेचे हैं.


आठवीं कक्षा की छात्रा कुमकुम ने बताया मैं चौक और लक्ष्मी ,गणेश,ॐ,शुभ लाभ के स्टीकर बेच रही हूं. इस बार मेरी धनतेरस अच्छी हुई है और दीपावली भी अच्छी होगी. मैंने 1200 कमाए हैं. मम्मी पापा दूसरी तरफ दुकान लगाए बैठे हैं.


वहीं शहर के मुख्य बाजार घंटाघर पर सामान खरीदने आएगी मोनिका ने बताया हमने झाड़ू खरीदा है, जो धनतेरस पर शुभ माना जाता है. खील, बतासे,कपड़े, दीपक और अन्य सामान लिया है. वहीं शहर में 6 किलोमीटर दूर से आई मोनिका नगर में बताया धनतेरस के दिन बर्तन लेना शुभ माना जाता है, पर शहर में भीड़ के कारण हम वहां नहीं जा पाए और हमने यही छोटे दुकानदारों से अपना जरूर का सामान खरीद लिया है. लक्ष्मी जी गणेश जी लिए हैं, इस बार तोहार बहुत अच्छा है बाजार में चहल-पहल है. आमजन को संदेश है पटाखे मुक्त दीपावली मनाएं,धुआं ना छोड़े और सबको मिठाई खिलाये.