अलवर: बुजुर्ग महिला की नस फटने से हुई थी गंभीर बीमारी, डॉक्टर द्वारा नहीं देखने पर लगाया हॉस्पिटल पर जाम
Alwar news: राजस्थान के अलवर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला को भर्ती नही करने का मामला सामने आया है. जहां पर बुजुर्ग महिला के बेटे ने परेशान होकर मां को साथ लिया और अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया.
Alwar news: राजस्थान के अलवर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला को भर्ती नही करने का मामला सामने आया है. जहां पर बुजुर्ग महिला के बेटे ने परेशान होकर अपनी मां को साथ लिया और अस्पताल के बाहर रोड पर लेटकर जाम लगा दिया.जाम करीब आधा घंटे तक लगा रहा इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना के बाद ट्रैफिक थाना पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर समझाइस के बाद जाम खुलवाया गया.
जाम लगाने वाले राजू निवासी जावली ने बताया की मेरी मां प्रेम देवी की नस पककर फूट गई और तबियत खराब होने पर वह अपनी मां प्रेम देवी को लेकर अलवर जिला अस्पताल आया. जहां उसने आरोप लगाया की डॉक्टरों ने उसकी तबियत खराब होने पर भी मां प्रेम देवी को भर्ती नहीं किया .जिस पर वह अपनी मां प्रेम देवी को लेकर जिला अस्पताल के बाहर गेट पर आया और दोनो ने रोड पर लेटकर जाम लगा दिया.
यह भी पढ़ें- Jaipur: राजस्थान में इस साल ज्यादा रकबे में हुई बुवाई, अच्छे मानसून से होगी बंपर पैदावार
उसने बताया की डॉक्टरों ने उसकी मां को भर्ती नहीं किया और बाहर भेज दिया. जिस पर उसने परेशान होकर अपनी मां को साथ लेकर रोड पर लेट कर जाम लगा दिया. उसने बताया कि एक ओर राज्य सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो रही है. वही जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों द्वारा उसकी मां को भर्ती नही किया.