Alwar: अलवर के मुंडावर ब्लॉक में चल रहें राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन कबड्डी व टेनिस वॉलीबॉल मैच में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया. इस दौरान कबड्डी के तीसरे चरण के लीग मैच में मुंडावर, पीपली, उलाहेड़ी, मुंडनवाड़ा, राजवाड़ा, जालावास, अजरका और रसगन आदि गांवों की टीमों ने एक दूसरे को पछाड़ते हुए, सेमी फाइनल में जगहह बनाई. सेमी फाइनल मैच भानोत, रसगन, अजरका और मुंडावर की टीमों के बीच हुआ. जिसमें अजरका एवं भनोत जीतकर फाइनल पहुंच गई. इधर ततारपुर में चल रही टेनिस और वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं शांतिपूर्ण चल रही हैं. प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमों को सरपंच की ओर से भोजन की व्यवस्था की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेफरी के निर्णय पर उठे सवाल


देर शाम तक मुंडावर में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में भनोत एवं रसगन की टीमों के बीच चल रहें मुकाबले के दौरान रेफरी के एक निर्णय ने विवाद खड़ा कर दिया, इससे जमकर हंगामा बरपा. रसगण की टीम के खिलाड़ी रेफरी के निर्णय से आहत होकर खेल मैदान में ही धरने पर बैठ गए. रेफरी का निर्णयत तटस्थ नहीं होने से कुछ दर्शक रसगन टीम की ओर, तो कुछ दर्शक भनोत के पक्ष में खेल मैदान में आ गए. जमकर हंगामा होने के पश्चात मैच के मुख्य निर्णायक होशियार सिंह चौधरी ने निर्णय भानोत की टीम के पक्ष में दे दिया, इस निर्णय को पक्षपात करार देते हुए रसगन की टीम ने खेलने से मना कर दिया. काफी जद्दोजहद और समझाइस के बाद भी रसगन की टीम की ओर से मैच नहीं खेलने पर भानोत की टीम की जीत की घोषणा कर दी गई.


खेल प्रतियोगिता में सीबीईओ के व्यवहार का ठीक नहीं होना भी चर्चा का विषय बना रहा. इस मौके पर रेफरी महेंद्र दहिया, मीरसिंह चौधरी, हनुमान योगी, कृष्ण कुमार, पवन दहिया, अविनाश, राजेश, सोहनलाल, बस्तीराम एवं महिला निर्णायक सुमन देवी, प्रधान पति महेश गुप्ता, ईश्वर यादव, शम्मी चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल, अभिभाषक संघ अध्यक्ष सरजीत यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सांवरिया, महेश गुर्जर, सोनू भारद्वाज, गिर्राज गुप्ता, प्रेम गुप्ता, एडवोकेट नीरज यादव आदि लोगों की मौजूद रहें.


अलवर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढे़ं- बीवी नहीं मिली तो बाइक पर बैल को बिठाकर घूम रहा युवक, वीडियो देख यकीन करना मुश्किल


यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं हमेशा नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, नहीं चलने देती किसी को पता