Alwar: रोडवेज ने सीकरी, राजगढ़ और भरतपुर के लिए चलाई नई बसें, ये रहेगी टाइमिंग
Alwar: राजस्थान के अलवर में रोडवेज प्रशासन द्वारा एक अक्टूबर से सीकरी, राजगढ़ और भरतपुर के लिए एक-एक नई बस चलाई जाएंगी.
Alwar: राजस्थान के अलवर में रोडवेज प्रशासन द्वारा एक अक्टूबर से सीकरी, राजगढ़ और भरतपुर के लिए एक-एक नई बस चलाई जाएंगी. जिनमें अलवर से सीकरी के लिए सुबह 8:10 बजे बस रवाना होकर सुबह 10:15 बजे सीकरी पहुंचेगी. वापसी में यह बस सुबह 10:40 बजे सीकरी से चलकर दोपहर 1:10 बजे अलवर आएगी.
अलवर से राजगढ़ के लिए शाम 5:45 बजे बस रवाना होकर रात 8 बजे राजगढ़ पहुंचेगी. वापसी में यह बस अगले दिन सुबह 6:45 बजे रवाना होकर सुबह 8:15 बजे अलवर आएगी. अलवर से भरतपुर के लिए दोपहर 3:40 बजे बस रवाना होकर शाम 7:40 बजे भरतपुर पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: रेल गाड़ियों के समय में होगा परिवर्तन, 1 अक्टूबर से लागू होगी नई समय सारणी
मुख्य प्रबंधक अलवर आगार नीतू कटारा ने बताया कि शीतकालीन समय सारणी 1 अक्टूबर 2022 से शुरू होने जा रही. इसके अलावा कल से तीन स्थानों के लिए एक-एक नई बसें चलाई जाएंगी. ऐसे में इन बसों को नई शीतकालीन समयसारणी में समायोजित किया जाएगा. साथ ही ऐसे रुट जिन पर यात्री भार ज्यादा या बसों की संख्या कम है, उन पर भी विभाग द्वारा विश्लेषण कर नई बसें चलाई जा सकती है.
खबरें और भी हैं...
जयपुर के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द संचालित होंगी नई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें
कौन हैं जस्टिस पंकज मित्तल, जो होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश