मुंडावर: अलवर जिले के नीमराणा के बिचपुरी गांव के सैकड़ों ग्रामीण और महिलाएं पुलिस थाने के मुख्य द्वार पर धरना देकर विरोध जताने लगीं. साथ ही प्रशासन पर बिल्डर से मिलीभगत कर ग्रामीणों को परेशान करने की बात भी कहीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामला नीमराणा के बिचपुरी गांव का है, जहां पर एक बिल्डर के द्वारा गांव की 46 बीघा संपत्ति पर प्रशासन की मिलीभगत के चलते जबरन कब्जा करने के बाद बिल्डर के द्वारा ग्रामीणों के ऊपर कई मामले दर्ज कराए गए. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों के द्वारा सोमवार शाम को नीमराणा पुलिस थाने के सामने सैकड़ों महिलाएं-पुरुष धरने पर बैठ गए. प्रशासन के खिलाफ विरोध जताने लगें.


ग्रामीणों ने बताया कि बिचपुरी रोड पर गांव की 46 बीघा जमीन है, जिस पर एक बिल्डर के द्वारा जबरन उस पर कब्जा कर लिया गया. जब विरोध किया गया तो कई ग्रामीणों पर मारपीट तोड़फोड़ का मामला दर्ज करा दिया गया. जिसके चलते ग्रामीणों ने विरोध भी जताया, लेकिन सोमवार को स्थानीय महिला के द्वारा ग्रामीणों पर छेड़खानी का आरोप लगाने का मामला दर्ज कराया.


जब ग्रामीणों को इस मामले में पता लगा तो सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं पुलिस थाने पहुंची. वो भी स्थानीय महिला के पति की मिलीभगत बिल्डर से होने के आरोप लगाते हुए पुलिस थाने के गेट पर धरना देकर बैठ गईं. 


साथ ही प्रशासन से मांग करने लगे कि हमारी तरफ से भी मामला दर्ज करें. जो भी जांच में सही हो उसके खिलाफ कार्रवाई करें. बिचपुरी सरपंच ने बताया कि बिल्डर के द्वारा स्थानीय युवक को अपने यहां जॉब देने के बाद उसी के द्वारा सारा गेम कराया जा रहा है.


जिससे नाराज ग्रामीणों पर पहले मामले दर्ज कराए गए. अब भी बदला लेने के लिए महिलाओं से छेड़खानी का आरोप लगाकर मामले दर्ज करा रहे हैं. जो अच्छी बात नहीं है, बिल्डर के द्वारा गांव की संपत्ति पर कब्जा किया गया है. वह गांव की जमीन है, इसलिए प्रशासन को ग्रामीणों के साथ न्याय करना चाहिए ना कि द्वेष भावना.


नीमराणा थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि सोमवार को दिन में एक महिला ने छेड़खानी का ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. तो वहीं, देर शाम ग्रामीणों के द्वारा भी महिला के पति के द्वारा गांव की महिला से छेड़खानी करने का मामला दर्ज कराया है, पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, जो भी जांच में सामने आएगा उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- बानसूर में खेत में लावणी करते हुए महिला-पुरुषों में चले लात-घूसे, वीडियो वायरल