अलवर: मोर्निंगवॉक करते समय घरेलू गैस की गाड़ी ने महिला को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
अजमेर जिले के किशनगढ़ बास ग्राम बम्बोरा में अपने पीहर आई एक 41 वर्षीय युवती के प्रात: मोर्निंगवॉक करते समय किशनगढ़ बास थानान्तर्गत ग्राम बम्बोरा के समीप भिवाड़ी-करौली मेघा हाईवे पर प्रात: 5:45 बजे एक घरेलू गैस की गाड़ी के चालक ने तेज और लापरवाही से रीवर्स गेयर में गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई.
Kishangarh Bas: राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ बास ग्राम बम्बोरा में अपने पीहर आई एक 41 वर्षीय युवती के प्रात: मोर्निंगवॉक करते समय किशनगढ़ बास थानान्तर्गत ग्राम बम्बोरा के समीप भिवाड़ी-करौली मेघा हाईवे पर प्रात: 5:45 बजे एक घरेलू गैस की गाड़ी के चालक ने तेज और लापरवाही से रीवर्स गेयर में गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतका के परिजनों ने गाड़ी के चालक के खिलाफ बेक गियर में तेज गाड़ी चलाकर टक्कर मारने का मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार अलवर जिले के बहरोड़ कस्बा निवासी आचूक गुप्ता पत्नि पंकज कुमार गुप्ता करीब आठ दिन पूर्व अपने छोटे पुत्र के साथ अपने पीहर ग्राम बम्बोरा में अपने पिता हरचन्द गुप्ता के घर घूमने के लिए आई थी और उसे आज ही 20 जून को वापिस अपने ससुराल बहरोड़ के लिए दो घन्टे बाद जाना था. आचूक गुप्ता प्रात: 5:45 बजे मोर्निंगवॉक करने के लिए निकली थी कि उसी समय एक घरेलू गैस की गाड़ी के चालक ने तेज और लापरवाही से रीवर्स गेयर में गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
आचूक गुप्ता पत्नि पंकज कुमार गुप्ता के शव को किशनगढ़ बास लाया गया और उसे शवगृह में रखवाया गया. महिला की मौत की सूचना मिलने से किशनगढ़ बास विधायक दीपचन्द खैरिया सहित सैंकड़ों लोग चिकित्सालय में पंहुच गए. चिकित्सालय में शव का चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया.
मृतका आचूक गुप्ता के दो पुत्र हैं और करीब आठ दिन पूर्व अपने छोटे पुत्र के साथ अपने पीहर ग्राम बम्बोरा में अपने पिता हरचन्द गुप्ता के घर घूमने के लिए आई थी और दूसरा पुत्र दक्ष गुप्ता अपने परिजनों के साथ अपनी मां के शव को लेने किशनगढ़ बास चिकित्सालय में पंहुचा. पुलिस ने घरेलू गैस की गाड़ी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
Reporter: Jugal Gandhi
यह भी पढ़ें -
विधायक दीपचंद खैरिया के प्रयास लाए रंग. पानी की कमी पूरी होने पर लोगों में छाई खुशी
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें