अलवर में पति ने अपनी पत्नी के साथ किया कुछ ऐसा कि खाना पड़ा जहर, हुई मौत
अलवर उधोग नगर थाना क्षेत्र गांव भजीट में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
Alwar News: अलवर उधोग नगर थाना क्षेत्र गांव भजीट में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां महिला का आज बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
महिला के पिता निहाल सिंह निवासी पिपरोली ने थाने पर रिपोर्ट दी की उसकी बेटी शकुना की शादी 5 साल पहले भजीट निवासी शाहरुख के साथ हुई थी. तभी से शकुना के साथ ससुराल पक्ष के लोग मारपीट कर प्रताड़ित करते थे. ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट करने के बाद शकुना अपने पिता के घर आ गई थी. तब मृतका के परिजनों ने ससुराल में जाकर लोगों से समझाईश की. उसके बाद वह ससुराल चले गई. फिर उसके साथ दुबारा से उसके पति सहित सास ससुर ने मारपीट कर दी. उसके बाद मृतका ने जहर खा लिया और उसको ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
उसके बाद इस मामले की सूचना ससुराल पक्ष के लोगों ने मृतका शकुना के परिवार को दी. और उसके बाद वह अस्पताल पहुंचे. जहां उसकी मौत हो चुकी थी. जिस पर मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. वही इस मामले में रामगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक हेमेंद्र कुमार ने बताया की मृतक के पिता ने थाने पर आकर जहर देकर हत्या करने का मामला ससुराल पक्ष के लोगो के खिलाफ दर्ज कराया है. जिसका अनुसंधान किया जा रहा है.
राजस्थान BJP में क्या ये राजकुमारी बनेगी महारानी का विकल्प ?