अलवर: किशनगढ़बास थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक वृत किशनगढ़ बास अतुल अग्रे व थानाधिकारी अमित चौधरी थाना किशनगढ़बास द्वारा सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया. उदयपुर में एक दर्जी की निर्मम हत्या से प्रदेश सहित पूरे देश में उपजे बवाल को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र मे शान्ति का माहौल बना रहे.  इसका ध्यान रखते हुए पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में सीएलज की आकस्मिक बैठक का आयोजन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों व विभिन्न समाज के लोगों सहित सीएलजी सदस्यों सहित प्रबुद्ध लोगों नें भाग लिया. बैठक में उपस्थित लोगों से पुलिस उपाधीक्षक अतुल अग्रे व थानाधिकारी अमित चौधरी नें क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रहे तथा क्षेत्र में सौहार्द न बिगड़ पाए इसके लिए सभी से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस व प्रशासन का सहयोग करनें की अपील की गई.


बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों नें क्षेत्र में शान्ति बनाये रखनें के लिए पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करनें का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व प्रधान विनय व्यास, विजय सिंह पप्पी, राजेन्द्र सिंघल, रामेश्वर दयाल गुप्ता, ऐडवोकेट शेर सिंह, सरदार धारासिंह खालसा, पूर्व सरपंच हेतराम, राजेन्द्र सिंघल, खुर्शीद खां, योगेश कुमार, इरफान खां सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.