बानसूर: BJP की जन आक्रोश यात्रा रामपुर गांव से हुई शुरू, इन इलाकों से गुजरेगा रथ
भारतीय जनता पार्टी की जन आक्रोश यात्रा का रथ आज रविवार को सातवें दिन बानसूर विधानसभा के रामपुर मंडल के गांव रामपुर से शुरू हुआ.
अलवर: भारतीय जनता पार्टी की जन आक्रोश यात्रा का रथ आज रविवार को सातवें दिन बानसूर विधानसभा के रामपुर मंडल के गांव रामपुर से शुरू हुआ. वहीं भाजपा का रथ आज रामपुर मंडल के रामपुर से शुरू होकर बहराम का बास, दांतली पहाड़ी, हाजीपुर, चूला, हमीरपुर , बामनवास और भूपसेडा पहुंचेगा.
भाजपा के जन आक्रोश के साथ चल रहे भाजपा के पदाधिकारी ने ग्रामीणों के साथ जनसंपर्क किया और समस्याएं सुनी .इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र क्षेत्र की समस्या बताई और अपनी समस्याओं को लिखकर रथ की शिकायत पेटिका में डाली. इस दौरान अलवर यूआईटी के पूर्व चेयरमैन देवी सिंह शेखावत ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को विफल बताया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार की और अपनी कुर्सी बचाने में जुटी हुई है.
गहलोत सरकार को आम लोग से मतलब नहीं
सरकार को राज्य की जनता की कोई चिंता नहीं है. गहलोत सरकार के मंत्री आपस में लड़ रहे हैं, उन्हें केवल और केवल अपना विकास करना है आमजन परेशान हो तो हो. आमजन की समस्याओं से मंत्री को कोई लेना देना नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि झूठ का षड्यंत्र रच कर सत्ता में आई कांग्रेस ने सभी सरकारी दफ्तरों में लूट मचा रखी है किसी भी विभाग में आमजन महीनों तक चक्कर लगाकर परेशान हो रहा है फिर भी उसका काम नहीं हो रहा है.
वहीं, भाजपा के प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव ने भी कांग्रेस की 4 साल की सरकार को विफल बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार और महिलाओं पर अत्याचार के मामलो की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बिल्कुल ठप हो गई है. आए दिन लूटपाट, हत्या और फायरिंग की घटनाएं हो रही है. वही उन्होनें कहा की बानसूर में कुछ महीनों पहले हुई दो से तीन हत्याओं का पुलिस खुलासा नही कर पाई है. बानसूर में काम करने वाले अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया जाता है. बानसूर लगातार क्राइम की घटनाएं सामने आ रही है. लेकिन आमजन की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है.
इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव, पुर्व अलवर यूआईटी चेयरमैन देवी सिंह शेखावत, भाजपा जिला अध्यक्ष शशिकांत बोहरा, रामपुर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, सतवीर यादव, संकेत लाटा, मनोज जोशी, जगदीश सूद सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.