Bansur News, Alwar: अलवर के बानसूर बस स्टैंड के समीप लगे मोबाइल टावर पर एक व्यक्ति करीब 1 घंटे से चढ़ा हुआ था. टावर के ऊपर बैठकर मूंगफली और सिगरेट पीता हुआ दिखाई दे रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूचना पर बानसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतारने का लगातार प्रयास करती रही है, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद टावर से नीचे उतारा और उस व्यक्ति को अपने साथ थाने ले गई. 


बानसूर बस स्टैंड के समीप लगे मोबाइल टावर पर एक व्यक्ति करीब 1 घंटे से चढ़ा हुआ था. टावर के ऊपर बैठकर मूंगफली और सिगरेट पीता हुआ दिखाई दे रहा था. 
सूचना पर बानसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतारने का लगातार प्रयास करती रही है, लेकिन युवक अभी तक टावर पर से टस से मस नहीं हुआ. 


यह भी पढ़ेंः चिड़ावा में बेटी को घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदौरी, 'बेटा-बेटी एक समान' का दिया संदेश


वहीं, टावर के नीचे लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद टावर से नीचे उतारा और उस व्यक्ति को अपने साथ थाने ले गई. हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. 


बता दें कि इससे पहले भी करीब दो महीने पहले एक युवक गरीबी दूर करने की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया था, जिसको काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मोबाइल टावर से नीचे उतारा था.