Alwar: जिले की बानसूर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्व टीम पर हमला करने के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने घटना स्थल की तस्दीक भी करवाई. अब तक इस पूरे मामले में एक महिला सहित 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बानसूर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि नांगल लाखा गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर 5 मार्च को 12 सौ बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाने गई राजस्व विभाग तथा पुलिस प्रशासन की टीम पर कुछ ग्रामीणों की ओर से हमला किया गया था, इस हमले में एक पटवारी के पैर में फैक्चर हो गया था. उसी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा धरना भी दिया था. पुलिस मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही कर चुकी हैं वहीं इस मामले के मुख्य आरोपी सहित 9 आरोपियों को और गिरफ्तार किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

krishna Janmashtami 2022: जानिए श्रीकृष्ण घर-घर क्यों चुराते थे माखन, क्यों था गाय से गहरा लगाव


गौरतलब है कि इस मामले में अब तक एक महिला सहित कुल 17 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं, अभी मुख्य आरोपी की पुत्रवधू सरपंच सहित 6 से 8 आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है. वहीं पुलिस जाब्ते के बीच गांव नांगल लाखा में एक आरोपी सतेन्द्र की तस्दीक भी कराई गई. डीएसपी मरत्युंजय मिश्रा ने बताया इस मामले में 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.


अन्य जिले जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ेंः अलवर: जालोर में दलित छात्र की हत्या के विरोध में, एबीवीपी का प्रदर्शन
यह भी पढ़ेंः बहरोड़ कोर्ट में हुई कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की पेशी, कड़ा रहा पुलिस का पहरा


राजस्थान में इन खास रूपों में विराजमान हैं सबके चहेते कान्हा, अनोखी है हर मंदिर की कहानी