Bansur: सड़क की खुली पोल, काम पूरा होने से पहले ही टूट गई सड़क, मंत्री शकुंतला रावत ने जताई नाराजगी
नारायणपुर कुशालगढ़ से नारायणपुर सड़क सड़क मार्ग का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ और यह सड़क मार्ग जर्जर होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Bansur: कुशालगढ़ से नारायणपुर तक का 20 किलोमीटर मार्ग जर्जर बना हुआ है. हाल ही बनी सड़क में बारिश से गहरे गड्ढे हो गए. जिससे उनमें पानी रहता है. ठेकेदार अपनी कमियों को छिपाने के लिए गड्ढों में गिट्टियां-मिट्टी भरने में लगे हुए हैं.अचानक निरीक्षण करने पहुंची उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने जर्जर सड़क देख कर नाराजगी जताई.
नारायणपुर कुशालगढ़ से नारायणपुर सड़क सड़क मार्ग का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ और यह सड़क मार्ग जर्जर होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गड्ढों से वाहन बचाने के चक्कर में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इस मामले को जी राजस्थान न्यूज चैनल ने प्रमुखता से उठाया था. जिसका अवलोकन करने बुधवार को उद्योग एवं देवस्थान मन्त्री शकुंतला रावत मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन संगीत कुमार व एईएन सुनील कुमार शर्मा को मौके पर बुलवाया और सड़क की खामियों की जानकारी ली गई. जिसमें बात सामने निकल कर आई कि अधिकारियों के द्वारा समय समय पर निरीक्षण नहीं किया गया और सड़क को उखाड़ कर जो बेस तैयार किया जाता है वह ठेकादार के द्वारा नहीं किया गया. जिसके कारण यह सड़क काम पूरा होने से पहले ही उधड़ गई.
ये भी पढ़ें- राजनीति में जो होता है वो दिखता नहीं, जो दिखता है वो होता नहीं- सचिन पायलट
कुशालगढ़ से नारायणपुर 20 किलोमीटर लम्बे इस सड़क मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को आए दिन आमंत्रण दे रहे हैं जिनमें फसकर दोपहिया वाहन ही नहीं चौपहिया वाहन भी दम तोड़ रहे हैं. सड़क बनाई गई थी तब थोड़ा क्षेत्र की जनता को उम्मीद जगी थी कि अच्छा काम होगा. दो मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र से यह सड़क गुजरती है. सड़क मार्ग का कार्य पूरा हुआ नहीं की इसकी परतें उधड़ गईं और पहली बारिश ने ही सड़क की पोल खोल कर रख दी. सड़क गहरे गड्ढों में तब्दील हो गई है. सड़क में गड्ढे बनने पर पेचवर्क कार्य भी कराया गया लेकिन सड़क की गुणवत्ता फिर भी सामने आ ही गई है. सड़क की हालत देख कर हर कोई आसानी से अंदाजा लगा सकता है, कि इस सड़क पर गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने से सड़क की परतें उधड़ गई हैं.
अलवर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नारायणपुर तहसील की करीब 20 ग्राम पंचायतों के लोगों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क मार्ग से परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. बारिश होने के बाद इन गहरे गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. अलवर के नारायण पुर से कुशालगढ़ तक एनएच द्वारा बनाया जा रहा रोड़ अभी से ही खड्डों में तब्दील हो गया है. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने आज मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया. जिसमें खामियों के चलते एनएच के अधिकारियों को बुलाया गया लेकिन वो नहीं पहुंचे , जिसके बाद अलवर से पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन संगीत अरोड़ा व एईएन सुनील शर्मा को बुलाकर अवलोकन कराया गया.