अलवर:  बानसूर एसडीएम राहुल सैनी ने रामपुर सीएचसी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के वार्डो, लैब रूम सहित भर्ती मरीजों से राज्य सरकार की ओर से निशुल्क दवा योजना और चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी ली. वहीं मरीजों से डॉक्टरों की ओर ईलाज को लेकर जानकारी ली गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर का सार- वहीं एसडीएम ने जनरल वार्ड में साफ सफाई को लेकर डॉक्टरों को वार्ड में साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए. वही चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ज्यादा से ज्यादा परिवारों को जोड़ने के निर्देश दिए गए. रामपुर सीएचसी में नर्सिंग स्टाफ के समय पर नहीं आने की शिकायत पर नर्सिंग कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. वही समय पर अस्पताल आने के लिए निर्देशित किया गया.


वहीं कस्बे के मुख्य स्टैंड पर फैल रही गंदगी को लेकर सरपंच मुकेश जिलोवा को साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए गए. वहीं, एसडीएम ने रामपुर में दातडा वाला व रामसागर का जोहड़ में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों का निरीक्षण किया.