Bansur: 10 दिन से जारी राजस्व सेवा परिषद की हड़ताल हुई समाप्त, जल्द पूरी होगी सदस्यों की मांग
बानसूर के राजस्व सेवा परिषद के सदस्य पिछले दस दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए थे, आज उनका धरना प्रदर्शन एसडीएम राहुल सैनी, पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा के आश्वासन पर समाप्त करवाया गया.
Bansur: बानसूर के राजस्व सेवा परिषद के सदस्य पिछले दस दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए थे, आज उनका धरना प्रदर्शन एसडीएम राहुल सैनी, पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा के आश्वासन पर समाप्त करवाया गया. बानसूर पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि राजस्व सेवा परिषद के कर्मचारियों से आमजन के कामकाज अटके हुए हैं और पुलिस सदैव ही राजस्व कर्मचारियों के साथ है.
राजस्व सेवा परिषद के सदस्यों की जो भी मांग है वह जल्द से जल्द पूरी कर दी जाएगी. वहीं उपखंड अधिकारी ने सभी पटवारियों से काम पर लौटने के लिए आग्रह किया, जिस पर सभी पटवारियों ने अपना धरना प्रदर्शन और हड़ताल समाप्त कर कामकाज पर लौटने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें - आखिर क्यों कहा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कि नौ महीने में तो बच्चा भी पैदा हो जाता है ?
गौरतलब है कि बानसूर के गांव नांगल लाखा में चार महीने पहले हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजस्व सेवा परिषद के सदस्य हड़ताल पर बैठ गए. राजस्व सेवा परिषद के सदस्यों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
राजस्व सेवा परिषद के सदस्यों ने बताया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक राजस्व सेवा परिषद के सदस्यों की हड़ताल जारी रहेगी. राजस्व सेवा परिषद के सदस्यों ने बताया कि पुलिस के द्वारा आरोपियों के स्थाई वारंट निकालने के पश्चात भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है और आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसको लेकर राजस्व सेवा परिषद के सदस्यों ने पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है.
इससे पूर्व राजस्व सेवा परिषद के सदस्यों ने बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा के नेतृत्व में अलवर पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा था. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. लेकिन बानसूर डीएसपी और उपखंड अधिकारी ने राजस्व सेवा परिषद के सदस्यों को सरपंच और राजस्व टीम पर हमला करने वाले लोगों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.
राजस्व सेवा परिषद के सदस्यों ने अपना अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त कर कामकाज पर वापस लौटने का निर्णय लिया है. वहीं पटवारी शिवराज सिंह चौहान ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा की और पटवारी और कानूनगो अपने काम काज पर लौटे, जिससे अब लोगों का कामकाज हो सकेगा. इस दौरान राजस्व सेवा परिषद के सदस्य मौजूद रहे.
पटवारी शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि करीब पांच माह पूर्व उच्च न्यायालय के निर्देश पर राजस्व टीम अतिक्रमण हटाने गई थी और ग्रामीणों ने राजस्व टीम पर हमला किया, जिसमें पटवारी अतुल यादव का पैर टूट गया था और आरोपियों की गिरफ्तारी वारंट निकलने के पश्चात पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया था.
जिसको लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के पश्चात राजस्व सेवा परिषद के सदस्यों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया था और आज अधिकारियों के आश्वासन के पश्चात राजस्व परिषद के सदस्यों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त किया गया और कामकाज पर लौटने का निर्णय लिया गया है.
Reporter: Jugal Gandhi
अलवर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
क्यों IAS टीना डाबी इंस्टा पर कह रही 'मारे हिवड़ा में नाचे मोर'? वायरल हुई कुछ खास फोटोज
Aaj Ka Rashifal : आज शुक्रवार को मेष को मिलेगा सरप्राइज, कन्या को मिल सकता है नया साथी
8 अगस्त को है पुत्रदा एकादशी, नि:संतान दंपति इस तरह करें पूजा, मिलेगी संतान