हरियाणा के हांसी इलाके में तीन हत्याएं कर फरार हुए बदमाशों की नीमराणा में पुलिस से मुठभेड़ हो गई.  इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी और अन्य बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े. मुठभेड़ में एक बदमाश भाग निकला. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फायरिंग की सूचना लगने पर नीमराणा थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. हरियाणा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को हांसी इलाके में बदमाश तीन हत्याएं कर फरार हो गए थे. जिस पर हरियाणा पुलिस को बदमाशों की लोकेशन राजस्थान के नीमराणा में मिली. जिसके बाद उनका पीछा कर नीमराणा में बदमाशों को घेर लिया गया. 


इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की फायरिंग के बाद बदमाशों में अफरा-तफरी मच गई और वह इधर उधर भागने लगे. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी और एक मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस ने 4 बदमाशों को पकड़ लिया है. हिसार जिले की स्पेशल टीम मामले की जांच में जुट गई है. 


यह भी पढ़ें- इलाज के लिए जब सिस्टम हुआ फेल, तब ग्रामीण हुए एकजुट, अब ऐसे कर रहे गोवंश की देखभाल
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-