Behror: बदमाशों और पुलिस के बीच हुई फायरिंग, हरियाणा में हत्या करके फरार हुए थे आरोपी
नीमराणा में बदमाशों और पुलिस में बीच फायरिंग हो गई. इस फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
हरियाणा के हांसी इलाके में तीन हत्याएं कर फरार हुए बदमाशों की नीमराणा में पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी और अन्य बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े. मुठभेड़ में एक बदमाश भाग निकला. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फायरिंग की सूचना लगने पर नीमराणा थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. हरियाणा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को हांसी इलाके में बदमाश तीन हत्याएं कर फरार हो गए थे. जिस पर हरियाणा पुलिस को बदमाशों की लोकेशन राजस्थान के नीमराणा में मिली. जिसके बाद उनका पीछा कर नीमराणा में बदमाशों को घेर लिया गया.
इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की फायरिंग के बाद बदमाशों में अफरा-तफरी मच गई और वह इधर उधर भागने लगे. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी और एक मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस ने 4 बदमाशों को पकड़ लिया है. हिसार जिले की स्पेशल टीम मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- इलाज के लिए जब सिस्टम हुआ फेल, तब ग्रामीण हुए एकजुट, अब ऐसे कर रहे गोवंश की देखभाल
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-