Alwar: ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही, ट्रक को जप्त कर उसमे रखी शराब को जप्त किया गया है, जिसकी बाजार के कीमत लाखों रुपए है. जानकारी के अनुसार अभय यादव उपपुलिस अधीक्षक आबकारी ने बताया की अल्प सुबह हाइवे 48पर नाकेबंदी करते हुए सूचना मिली थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आबकारी आयुक्त राजस्थान उदयपुर द्वारा चलाऐ गए विशेष अभियान मे अजय कुमार यादव RPS के निर्देशन में नाकाबंदी के दौरान मिली मुखबिर सूचना पर एक कटेंनर में भरी विभिन्न ब्रांड के 790 कार्टून हरियाणा शराब भरे बरामद किए. जिसमें 420 कार्टून मैकडोल पव्वे 180 कार्टून मैकडोल बोतल कार्टून व 190 काईन Pic बोतल के बरामद किए. जिनकी बाजार में लाखों रुपए की कीमत है, मामला दर्ज कर चालक सहित इसमें कोन कोन शामिल है खिलाफ कार्रवाई जारी है.