रामगढ़ में बाइक चोरों के हौसले बुलंद! पत्नी का इलाज करवाने आए युवक की बाइक 5 मिनट में हुई गायब
रामगढ़ में बाइक चोरों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. पत्नी का इलाज करवाने आए युवक की बाइक 5 मिनट के अंदर ही चोरी हो गई.
Ramgarh, Alwar: अलवर के रामगढ़ कस्बे में फिर से बाइक चोरों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं. बदमाशों ने एक बार फिर एक बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पत्नी का इलाज कराने के लिए आए एक युवक की बाइक मिनटों में ही चोरी हो गई. रामगढ़ कस्बे में नगर पालिका की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाने के बावजूद भी बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहा है.
मोटरसाइकिल मालिक संजय मेघवाल ने बताया कि आज सुबह 8 बजे के करीब अपनी मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स से पत्नी का इलाज कराने के लिए सरकारी हॉस्पिटल के आया था. मोटरसाइकिल को सुरक्षित स्थान पर लॉक लगाकर जैसे ही अंदर इलाज कराने लिए गया जिसके 5 मिनट बाद बाहर आकर देखा तो मोटरसाइकिल गायब मिली.
इधर-उधर ढूंढने के बाद 100 नंबर पर कंट्रोल रूम को सूचना दी और तुरंत पुलिस नाकाबंदी करवाई. उसके बाद रामगढ़ थाने पर आकर मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने पालिका की ओर से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो चोर बाइक को ले जाते हुए नजर आया. चोर बाइक को गोविंदगढ़ मोड की तरफ लेकर जा रहा था. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी हुई है.
गौरतलब है कि रामगढ़ कस्बे से जितने भी मोटरसाइकिल चोरी होती है सभी दुपहिया वाहनों को खुदाई और पाठ खोहरी की तरफ ले जाती है. चोरों को बाइक उठाने के 3 से 5000 तक दिए जाते हैं. जिस पर युवक रिक्स उठाकर बाइक को चोरी करते हैं. पकड़े जाने पर एक-दो दिन थाने में बंद होने के बाद जमानत मिल जाती है. उसके बाद फिर चोर इसी तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं.
संजय मेघवाल ने बताया कि अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए वो हॉस्पिटल के पास सीता नर्स को दिखाने के लिए आया था. बाइक को लॉक लगाकर बाहर खड़ी कर अंदर इलाज कराने के लिए गया. 5 मिनट बाद बाहर आकर देखा तो बाइक वहां से चोरी हो चुकी थी. इधर-उधर ढूंढने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को बाइक चोरी की सूचना दी. पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की. लेकिन चोर 5 मिनट के अंदर ही रामगढ़ से बाइक को चोरी कर कर फरार हो चुका था. कस्बे में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर की फोटो साफ नजर आ रही है. बाइक चोरी की रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब बढ़ने लगा तापमान, आज से फिर कई जिलों में बारिश की चेतावनी
हनुमान बेनीवाल पहुंचे इंद्र कुमार के घर, बोले-सीएम गहलोत इनके इशारे पर काम करते हैं