`ऊपर वाले लोगों को भी रुपये देने होते है, डेढ़ लाख तो लगेंगे ही`, रिश्वत के मामले में बाबू जितेंद्र मीणा चढ़ा ACB के हत्थे
Rajasthan Crime: `ऊपर वाले लोगों को भी रुपये देने होते है, डेढ़ लाख तो लगेंगे ही`, रिश्वत के मामले में बाबू जितेंद्र मीणा ACB के हत्थे चढ़ा है. जानिए ये पूरा मामला क्या है?
Rajasthan Crime: अलवर शहर में ACB ने रिश्वत के मामले में कार्रवाई करते हुए RAA के बाबू जितेंद्र मीणा को डेढ़ लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया.
पीड़ित का कहना है, '' स्कूल संचालन के लिए 3 साल पहले जमीन खरीदी थी, लेकिन उस पर RAA का स्टे चल रहा था. स्टे तुड़वाने के लिए बाबू से सम्पर्क हुआ. बाबू दोनों पक्षों से मिलीभगत करता है. साथ ही दोनों पक्षों से रिश्वत के पैसे लेता है. पहले विपक्ष की पार्टी से बाबू ने रिश्वत ली थी. उसके बाद मेरे से रिश्वत की मांग की. यह स्टे लगवाता भी है और तुड़वाता भी है."
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पक्ष में SDM कोर्ट ने फैसला भी सुना दिया था. लेकिन इसके बाद भी यह बाबू अपना खेल खेलता रहा और उसके बाद विपक्ष की पार्टी से दोबारा स्टे लगवा दिया.
पीड़ित ने कहा कि बाबू उससे ठीक 3 दिन पहले 6 जनवरी को मिला और कहा कि डेढ़ लाख रुपये मामले को रफा-दफा के लगेंगे. डेढ़ लाख की रकम लेकर पीड़ित आज लेकर पहुंचा. इस पर ACB की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया. साथ ही आरोपी के पास से डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किए गए.
पीड़ित ने आरोप लगाया कि बाबू ने रिश्वत मांगते हुए कहा कि ऊपर वाले लोगों को भी रुपये देने होते है. RAA को भी देने है. डेढ लाख तो लगेंगे ही.
ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र मीणा ने बताया, '' नारायणपुर निवासी युवक ने 28.5 बीघा जमीन खरीदी थी. जिसके बाद चचरे भाई ने हिस्से को लेकर स्टे लगवा दिया था. नारायणपुर SDM ने परिवादी के पक्ष में फैसला करवा दिया. जिसके बाद अलवर व अजमेर से दोबारा स्टे लगवा दी गयी.
इसके बाद पीड़ित रमन ने बाबू जितेंद्र मीणा से सम्पर्क किया तो उसने अलवर से लगी स्टे तुड़वाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की डिमांड की. जिसके बाद आज पीड़ित डेढ़ लाख के साथ अलवर कोर्ट आया. जहां आरोपी जितेंद्र मीणा पीड़ित की गाड़ी में पीछे वाली सीट पर बैठकर रुपयों को गिनने लग गया.
कुछ देर बाद जैसे ही आरोपी ने ACB की टीम को आता देखा तो वह रुपयों को सड़क पर गिराने लग गया. लेकिन मौके पर टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और डेढ़ लाख की राशि को भी जब्त किया.''
ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र मीणा ने बताया कि आरोपी अक्टूबर 2022 से बाबू के पद पर तैनात था. जो कोटपूतली बहरोड़ जिले के बानसूर कस्बे का रहने वाला है. आरोपी पहली बार स्टे नहीं तुड़वा रहा था. इसने पहले भी कई मामलों में स्टे तुड़वाया था.