Alwar: अग्निपथ योजना का विरोध कांग्रेस ने शुरू किया है. कुछ दिन पहले तक इस भर्ती के विरोध में देश भर के युवा उतरे. अब युवाओं का शोर कम हुआ लेकिन, कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर विरोध करने उतरी है. सोमवार को अलवर ग्रामीण के मालाखेड़ा पर सत्याग्रह कर विरोध जताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैबिनेट मंत्री टीकारम जूली ने कहा कि सेना में चार साल के लिए भर्ती ऐसा कहीं नहीं है. सरकार को इस योजना को वापस लेना होगा. पहले की तरह युवाओं को सेना में भर्ती किया जाए. चार साल बाद सेना से रिटायर होने वाले युवा कहां जाएंगे. 


इसको लेकर केंद्र सरकार के पास कोई मजबूत गाइडलाइन नहीं है. सेना भर्ती में अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद देश भर में युवाओं का विरोध शुरू हुआ लेकिन, अब युवा करीब-करीब शांत हो गए हैं. सरकार ने भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कांग्रेस का कहना है कि अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नहीं है. इसे सरकार को वापस लेना होगा. जिसके विरोध में देश भर में कांग्रेस के सत्याग्रह विरोध प्रदर्शन हुए हैं.


ये भी पढ़ें- जिले के ग्राम विकास अधिकारी ने मांगी इतने हजार की रिश्वत, ऑडियो वायरल


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें