Alwar: अलवर सदर थाना क्षेत्र नांगल हीरा स्टैंड पर नरेगा का काम करके अपने घर लौट रही करीब आधा दर्जन से अधिक महिलाओं को तेज गति में आ रही कार ने टक्कर मार दी. जिसमें सभी महिलाएं घायल हो गईं. जिनको स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घायल के परिजन अरुण कुमार ने बताया कि जाजोर से पहाड़ी बास को जाने वाले रास्ते पर नरेगा का कार्य चल रहा है. नरेगा के कार्य में किथूर की रहने वाली महिलाएं अपना काम करके अपने घर लौट रही थीं. तभी नांगल हीरा स्टैंड पर अलवर से भिवाड़ी की ओर से जा रही कार चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक कार को चलाते हुए पैदल घर जा रही महिलाओं को टक्कर मार दी.


जिसमें करीब 7 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिनको राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं सड़क हादसा होने के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई और सड़क हादसे में कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार ड्राइवर के भी चोट लगी है. उसका भी इलाज ट्रॉमा वार्ड में चल रहा है.


यह भी पढ़ें - 


Mundawar: दलित परिवार ने इस वजह से लगाई कलेक्टर से गुहार, सौंपा ज्ञापन


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें