Alwar: अलवर सदर थाना क्षेत्र गांव चिकानी स्थित दुर्गा मंदिर से चोरी किए गए दान पात्र के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मंदिर से चोरी कर ले गए आरोपी से पूछताछ में उसकी निशानदेही पर दानपात्र जब्त कर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक मोहन सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर कमेटी अध्यक्ष अनीशराज पुत्र बच्चूसिंह ने मंदिर से दानपात्र चोरी होने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. अनीश ने बताया कि दानपात्र में करीब आठ हजार रुपए थे. रिपोर्ट में सुमित कुमार उर्फ ततैया द्वारा चोरी किया जाना बताया गया.


जिस पर मामला दर्ज करने के साथ आरोपी की तलाश की गई. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को चिकानी से गिरफ्तार किया गया. जिससे दानपात्र एवं चोरी की रकम बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आबकारी एक्ट में भी मामला दर्ज है.


ये भी पढ़ें- Rakshabandhan 2022: रक्षाबंधन के दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की बहन को मिला ये खास तोहफा


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें