बच्चों को हो रही हैं मौसमी बीमारियां, शिशु चिकित्सालय की ओपीडी 400 पार
गीतानंद शिशु चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर सोमदत्त गुप्ता ने बताया कि बरसात के शुरू होते ही जून माह को देखते हुए ओपीडी में 40% की बढ़ोतरी हुई है.
Alwar: बरसात का मौसम आते ही बच्चों में मौसमी बीमारियां होने लगी हैं. जिसके चलते गीतानंद शिशु चिकित्सालय की ओपीडी 400 पार हो गई है. जिसमें सर्दी जुकाम और बुखार वह उल्टी दस्त से ग्रस्त बच्चों को लेकर परिजन अस्पताल पहुंच रहे हैं.
गीतानंद शिशु चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर सोमदत्त गुप्ता ने बताया कि बरसात के शुरू होते ही जून माह को देखते हुए ओपीडी में 40% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं बरसात में भीगने के कारण बच्चे आमतौर पर सर्दी जुकाम का शिकार हो जाते हैं. जिसको लेकर बच्चों के परिजनों को भी एहतियात बरतने के लिए कहा जा रहा है.
चिकित्सक ने बताया कि बच्चों को बरसात में कम से कम निकलने दिया जाए. वहीं बाहर के फास्ट फूड का सेवन नहीं करते हुए घर घर का बनाया हुआ शुद्ध भोजन ही करना चाहिए ताकि सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े. दस्त की स्थिति में बच्चों को ओ आर एस पाउडर व जिंक का सेवन कराएं ताकि बच्चे में पानी की कमी नहीं हो.
ये भी पढ़ें- जब भूखे बच्चे खाना मांगते हैं, तो एक गरीब मां की आत्मा मर जाती है
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें