अलवर में चिकित्सा व्यवस्थाओं की जांच के लिए निकला कलेक्टर-एसडीएम का काफिला, हड़कंप
जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने जिले की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक स्तर पर जाकर सीएचसी और पीएचसी में चिकित्सा व्यवस्थाओं को जानने के लिए पूरा प्रशासन उतार दिया, खुद जिला कलेक्टर ने महिला एवं शिशु अस्तपाल का निरीक्षण किया.
Alwar: जिले में चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने शनिवार को जिले के सभी अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी का एक साथ निरीक्षण कराया, जिससे अस्पतालों में अफरातफरी का माहौल देखा गया.
यह भी पढे़ं- विवाहिता से मिलने हरियाणा से दोस्तों के साथ झुंझुनूं आया आशिक, ग्रामीणों ने धुन दिया
जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने जिले की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक स्तर पर जाकर सीएचसी और पीएचसी में चिकित्सा व्यवस्थाओं को जानने के लिए पूरा प्रशासन उतार दिया, खुद जिला कलेक्टर ने महिला एवं शिशु अस्तपाल का निरीक्षण किया, एडीएम प्रथम अखिलेश पीपल ने सामान्य अस्पताल की व्यवस्था देखीं और एडीएम द्वितीय ने काला कुआं सेटेलाइट अस्पताल में पहुंच कर निरीक्षण किया. जिलेभर में आला अधिकारियों द्वारा किये गए औचक निरीक्षण से अफरातफरी मची रही.
शिशु अस्पताल का भी निरीक्षण
अलवर जिला कलेक्टर और नगर विकास न्यास सचिव मंजू चौधरी और एडीएम सिटी ओमप्रकाश सहारण ने आज जनाना और शिशु अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया जिला कलेक्टर ने जहां अस्पताल में काफी कमियां देखी, वहां सुविधाओं पर भी संतोष व्यक्त किया. अलवर जिला कलेक्टर ने बताया कि दोनों अस्पतालों में सफाई रोशनी और रखरखाव की सही व्यवस्था थी, लेकिन चिरंजीवी योजना में कमी दिखाई दी.
कुछ फार्म पर मुहर नहीं लगी थी, इसके अलावा डॉक्टरों ने विश्वास दिलाया कि जो भी कमी होंगी उन्हें दुरुस्त किया जाएगा. एमटीसी का निरीक्षण करने पर पाया कि दो बच्चे हैं जिनमें सुधार के प्रयास किए जाने चाहिए, यह दोनों बच्चे ग्रामीण इलाके से आते हैं उन्होंने कहा कि इस संबंध में जो ग्रामीण इलाके की आंगनवाड़ी आशा सहयोगिनी है, वह भी अपने ग्रामीण स्तर पर इनको रखरखाव का प्रयास करें उन्होंने उम्मीद जताई कि अस्पताल में बच्चों की ट्रैकिंग उनके रिकॉर्ड सहित अन्य जो कमियां हैं उनको जल्द सुधार करेंगे.
सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण किया
दूसरी ओर एडीएम प्रथम अखलेश पीपल ने राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान एडीएम अखिलेश कुमार पीपल और जिला परिषद के सीईओ अर्तिका शुक्ला के द्वारा किया गया. यहां पर काफी अव्यवस्थाएं पाई गईं. एडीएम अखिलेश पीपल ने बताया कि यहां सबसे ज्यादा गंदगी पाई गई अव्यवस्थाएं काफी थी स्टाफ की कमी थी जो समय पर ड्यूटी नहीं आ रहे थे इसके अलावा काफी अव्यवस्था देखने को मिली इसकी रिपोर्ट तैयार करकर जिला कलेक्टर को सौंपी जाएगी उनके निर्देशों के बाद जो भी कार्रवाई की जाएगी.
अलवर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.