Alwar: अलवर की पहाड़ी चौक में उद्योग मंत्री के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ, एकता का दिया संदेश
Alwar: कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान राजस्थान समेत अलवर में जारी है. जहां किशनगढ़बास में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत व विधायक दीपचंद खेरिया ने हाथ से हाथ जोड़ो का अभियान का शुभारंभ किया. इन दौरान एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया है.
Alwar: अलवर के किशनगढ़बास बाइपास स्थित भूर पहाड़ी चौक पर कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ उद्योग मंत्री शकुंतला रावत व विधायक दीपचंद खेरिया ने किया. किशनगढ़बास बाइपास स्थित भूर पहाड़ी चौक पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ों अभियान का आयोजन कार्यक्रम में उद्योग मंत्री राजस्थान सरकार शकुंतला रावत एवं विधायक व उपाध्यक्ष राज्य किसान आयोग राजस्थान सरकार दीपचंद खैरिया के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं नें भाग लिया.
इस मौके पर मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की सोच है कि सदभावना, प्रेमभाव व अखंडता में एकता वाला देश है , भारत धर्मनिरपेक्ष देश है और एकता का संदेश देने के लिए की यह कार्यक्रम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है.
इस मौके पर विधायक दीपचंद खैरिया नें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में सभी को एकजुट होकर कार्य करना है और सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता की मिसाल कायम करनी है.
इस मौके पर हरसौली मंडल अध्यक्ष दीपक चौधरी , मांचा मंडल अध्यक्ष दशरथ सिंह राठौड़, रणसिंह नेहरा, अशोक कुमार योगी, शैतान सिंह, संजय यादव, हवासिंह, इस्लाम खान, रमेश चंद, सतवीर योगी, सरजीत सिंह, सतीश आर्य, खेमचंद, महावीर शर्मा, गिर्राज, रवि शर्मा, छीतर सैनी, निज्जु खान, सूरजभान, हरिसिंह, महेंद्र सिंह, लालाराम, रूपसिंह राठौड़, महेंद्र पीटीआई, मोहनलाल, मेघवाल, मुबीन खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- CGL exam 2022: सीजीएल परीक्षा को लेकर बड़ी खुशखबरी, पदों की संख्या में हुआ इजाफा, अब भरे जाएंगे 37,409 पद