कोर्ट ने 5000 की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार पटवारी महेश गुर्जर को न्यायिक हिरासत में भेजा
5 हजार की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार पटवारी महेश गुर्जर को आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने उसे 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. गौरतलब है कि टपूकड़ा तहसील क्षेत्र के हल्का खिदरपुर के पटवारी महेश गुर्जर को एक व्यक्ति से उसकी कृषि भूमि का ना
अलवर: 5 हजार की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार पटवारी महेश गुर्जर को आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने उसे 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.
गौरतलब है कि टपूकड़ा तहसील क्षेत्र के हल्का खिदरपुर के पटवारी महेश गुर्जर को एक व्यक्ति से उसकी कृषि भूमि का नामांतरण खोलने के एवज में 5 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. आरोपी पटवारी ने पीड़ित सतपाल राजपूत निवासी खिदरपुर से भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में 15 हजार की डिमांड की जिसमें 5 हजार रुपए देने में सौदा तय हुआ. पूरे मामले का एसीपी ने सत्यापन कराया. जिसमे पुष्टि होने पर आरोपी पटवारी महेश गुर्जर को 5 हजार रिस्वत की राशि लेते गिरफ्तार कर लिया.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें