Alwar: बहरोड़ कस्बे में बने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता होतीलाल यादव के कार्यालय के मुख्य द्वार पर बदमाशों ने लिखा 7 जुलाई आप का आखिरी दिन है, मैं धमकी नहीं देता. मैं काम करता हूं. इसके बाद बदमाशों के द्वारा कार्यालय के सभी ऑफिस के ताले तोड़कर अंदर रखे कागजात के साथ छेड़खानी की और डॉक्यूमेंट को बिखेर कर फरार हो गए. सोमवार को होने वाली मीटिंग की तैयारी को लेकर सभी अधिकारी रविवार को कार्यालय पहुंचे, तो कार्यालय के बाहर ताला टूटा हुआ देखा तो होश उड़ गए. फिर पुलिस को सूचना दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीडब्ल्यूडी के एक्शन होती लाल ने बताया शुक्रवार को ऑफिस बंद कर गए थे सोमवार को मीटिंग होनी थी जिसको लेकर हम सभी कर्मचारी अधिकारी ऑफिस आए थे. ऑफिस आकर देखा तो मेरे दरवाजे पर कुछ लोगों के द्वारा जान से मारने की धमकी चॉक से लिखी हुई थी.


साथ ही ऑफिस के कागज आदि बाहर बिखरे पड़े थे. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई. पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है. ठेकेदारों के द्वारा इस तरह की धमकी देने का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में मुझे नहीं पता. अब देखना है कि पुलिस कब तक बदमाशों को पकड़ पाती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.


यह भी पढ़ेंः कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज के साथ फोटो पर गुलाबचंद कटारिया की सफाई, देखें वीडियो


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें