समुदाय विशेष की लड़की को भगाने के बाद मिली जान से मारने की धमकी, तनाव में आकर किया सुसाइड
उद्योग नगर थाना अंतर्गत ग्राम सैयद खेड़ली में गुरुवार शाम एक युवक ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मानसिक तनाव में आकर घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
Alwar: उद्योग नगर थाना अंतर्गत ग्राम सैयद खेड़ली में गुरुवार शाम एक युवक ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मानसिक तनाव में आकर घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना पुलिस द्वारा मृतक का सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक महेश चंद शर्मा ने बताया कि सैयद खेड़ली निवासी मधुबाला ने रिपोर्ट दी है कि उसका पुत्र दीपक वर्मा पूर्व में समुदाय विशेष की एक लड़की को भगा कर ले गया था. उस संबंध में पुलिस ने जेल भेज दिया था, जहां से जमानत पर छूटने के बाद लड़की के परिजन उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
यह भी पढ़ें-हैंडीक्राफ्ट फर्नीचर के गोदाम में लगी आग, 30 लाख से अधिक का सामान जल कर हुआ राख
13 जून को भी लड़की के परिजनों ने घर में घुसकर गाली गलौज की और दीपक को जान से मारने की धमकी दी. जिसके चलते दीपक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, जिसने गुरुवार को घर में पंखे के कुंडे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं मामले की जांच की जा रही है.
Reporter- JUGAL KISHOR
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें