Alwar : राजस्थान के अलवर में राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में महिलाओं ने जोरदार हंगामा करते हुए मुफ्त दवा और मुफ्त जांच के सरकारी दावे पर सवालियां निशान खड़ा कर दिए. बुधवार को सोनाग्राफी कराने के लिए कई घंटों से इंतजार कर रही महिलाओं का उस वक्त धैर्य जबाव दे गया, जब सोनोग्राफी मशीन के काम नहीं करने की जानकारी लगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिलाओं ने हंगामा करते हुए सोनोग्राफी कक्ष के सामने प्रदर्शन किया, उसके बाद महिलाएं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाहर जमीन पर बैठ गई और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सुनील चौहान के आने का इंतजार करने लगी.  आपको बता दें कि राजस्थान सरकार की तरफ से सरकारी चिकित्सालयों में मुफ्त जांच की घोषणा करने के बाद से ही चिकित्सालय में रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. चिकित्सालयों में संसाधनों की कमी और चिकित्सा स्टाफ की कमी के चलते जांच व्यवस्था बदहाल है. सबसे ज्यादा परेशानी सोनोग्राफी कराने की है.


महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को भी महिलाओं को सोनोग्राफी कराने के लिए सामान्य चिकित्सालय में लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते कई घंटे बीत गए. लेकिन सोनाग्राफी नहीं हो सकी. सोनोग्राफी मशीन में खराबी आने से काम रूक गया. महिलाओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया. महिलाओं ने बताया पहले नम्बर लेना फिर लाइन में खड़ा होना उसके बाद भी बैंरग लौटना पड रहा है. परेशान महिलाओं ने कहा कि जब व्यवस्था ही नहीं है तो फिर परेशान क्यों किया जा रहा है.


महिलाओं ने कहा कि घटों लाइन में लगे रहने के बाद लाइन से हटकर अन्य मरीजों की सोनोग्राफी कर दी जाती है. कई महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए महिला चिकित्सक के नहीं होने से असहज स्थिति से गुजरना पड़ रहा है. महिलाओं ने कहा कि सोनोग्राफी के लिए महिला चिकित्सक होनी चाहिए. पीएमओ ने महिलाओं को हो रही परेशानी का निदान जल्द ही कराने की बात कहते हुए सोनाग्राफी के लिए महिला चिकित्सक की नियुक्ति समेत मशीन दुरस्त कराने का आश्वासन दिया.


रिपोर्टर- जुगल किशोर


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें