Kishangarh Bas: सिंधी समाज द्वारा संत कंवरराम हरि मंदिर में शिव परिवार एवं वरुण अवतार भगवान झूलेलाल की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रायपुर छत्तीसगढ़ से किशनगढ़बास पहुंचे संत युधिष्ठिर लाल का किशनगढ़बास में विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के नेतृत्व में तिजारा रोड स्थित अनाज मण्डी में सिंधी समाज के संत युधिष्ठिर लाल का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किशनगढ़बास सिंधी समाज द्वारा संत कंवरराम हरि मंदिर में शिव परिवार एवं वरुण अवतार भगवान झूलेलाल की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रायपुर छत्तीसगढ़ से किशनगढ़बास पहुंचे संत युधिष्ठिर लाल का किशनगढ़बास में विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के नेतृत्व में तिजारा रोड स्थित अनाज मण्डी में सिंधी समाज के संत युधिष्ठिर लाल का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया.


कस्बे के मुख्य बाजार में पंचायत समिति किशनगढ़बास प्रधान बद्री प्रसाद सुमन व समाजसेवी दौलत भारती के नेतृत्व में पार्षद उमेश यादव, सुनील सांवरिया सहित बम्बोरा सरपंच फूलसिंह चौधरी, पार्षद प्रतिनिधी संदीप पाटिल, मनोनीत पार्षद धीर सिंह, नवीन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मनोज व्यास, शुभराम चौधरी, जतिन लालवानी नें पुष्पवर्षा व माल्यापर्ण कर शॉल भेंटकर भव्य स्वागत किया गया. तत्पशचात संत कंवरराम हरि मंदिर में भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया व प्रसाद वितरण किया गया. 


सिंधी समाज द्वारा संत कंवरराम हरि मंदिर में शिव परिवार एवं वरुण अवतार भगवान झूलेलाल की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय कार्यक्रम के मौके पर सोमवार प्रात: कलश यात्रा का आयोजन किया जो संत कंवरराम हरि मंदिर से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए वापिस मन्दिर में पंहुची. मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के दौरान पंडितों द्वारा विधि विधान से मन्त्रोच्चारण कर शिव परिवार एवं वरुण भगवान के अवतार भगवान झूलेलाल की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना की गई. 


इससे पूर्व कलश यात्रा के साथ शिव परिवार एवं वरुण अवतार भगवान झूलेलाल की प्रतिमा का नगर भ्रमण किया गया. मूर्ति स्थापना के पश्चात संत कंवरराम श्रीहरि मंदिर में आम भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रधालुओं नें प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर सिंधी समाज के मुखी श्रीचंद भूटानी, बाबा साहब बाबूलाल चंदनानी, गोकलदास, दर्शन लाल बत्रा, जनेश भूटानी, नेभराज बतरा, रूपचंद बतरा, नंदलाल हरवानी, मुरलीधर हरवानी, सुनील बतरा, सुनील कुमार वलेचा, झामन दास, राजेश कामदार, प्रभु दयाल, चतुर्भुज बाजाज, माधव दास, घनश्याम दास, तीरथ दास बत्रा सहित अनेक सेवादारी मौजूद रहे. 
Report- Jugal Gandhi 


यह भी पढ़ें- खाप पंचायत का तुगलकी फरमान, नाली का पानी पीने को किया मजबूर, मुर्गा बनाकर मारे जूते 


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें