अलवर: विशिष्ट लोक अभियोजक अशोक सैनी ने बताया कि 13 नवंबर 2018 को बहरोड़ पुलिस थाने में एक मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पुत्री 14 साल की है. घर से गायब है. इस मामले में पुलिस ने जांच की तो पाया कि कोटपूतली क्षेत्र निवासी अभिषेक भारती उस नाबालिग को बहला फुसला कर ले गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले वह जयपुर लेकर गया जयपुर से उदयपुर गोवा और मुंबई लेकर गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया उदयपुर में नाबालिग द्वारा अपने साथ ले जाए गए सोने के जेवर को बेच दिया था और लड़की को अपने प्रभाव में कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने चालान पेश किया और पोक्सो अदालत नंबर 2 के विशिष्ट न्यायाधीश राजवीर सिंह त्यागी ने आरोपी को दोषी मानते हुए 20 साल की सजा और 38 हजार रुपए से दंडित किया है.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें