किशनगढ़ बास में नाले का पानी घरों में घुसा, नगरपालिका नही दे रही ध्यान
राजस्थान के अलवर जिले में बरसात के पानी के बाद नाले से निकलते हुए गंदे पानी लोगों के घरों में जा रहा है. इस कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Kishangarh Bas: राजस्थान के खैरथल नगर पालिका में सफाई और जलभराव की समस्या ने स्थानीय लोगों को काफी परेशान कर रखा है. मानसून आने से पहले कस्बे के सभी वार्डों में बनी नालों की सफाई नहीं कराई गई. जिसको लेकर 2 दिन से हो रही तेज बारिश से मोहल्ला व घरों में पानी घुस गया. गंदे पानी से मोहल्ले के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सफाई व्यवस्था के लिए नगर पालिका के तीन ठेकेदार को टेंडर दिया गया लेकिन ठेकेदारों ने सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया.
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पवन शर्मा को कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिससे खैरथल कस्बे के लोग बारिश होने जलभराव की समस्या झेल रहे है. नगरपालिका ने 10 दिन के वादे कर सफाई करने की बात कही थी लेकिन इसके बाद भी सफाई का काम अधूरा रह गया. इधर 2 दिन से हो रही तेज बारिश से खैरथल कस्बे के अंडर ब्रिज में पानी भर गया. जिससे लोगों को फाटक पर घंटे भर खड़ा रहकर जाम में इंतजार करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी की बैठक के दौरान हमला,ओम माथुर बोले- कांग्रेस ने दिखाया अपना चरित्र
मानसून में नालों की सफाई को लेकर नगर पालिका में ठेकेदारों की लापरवाही के कारण गली मोहल्लों में पानी इकट्ठा हो गया. बारिश के बाद 15 और 18 नंबर वार्ड के घरों में गंदा पानी आने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं इलाके के आसपास मौजूद फैक्ट्रियों में भी पानी घुस गया.
Reporter- Jugal Kishor
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें