Tijara: जौरासी किंग्स ने डेनसो रॉकस्टार को 3 विकेट से हराया, दिनेश बेदी के बनाए 62 रन
ओपीएस क्रिकेट ग्राउंड के डायरेक्टर एवं टूर्नामेंट संचालक रवि पुनिया ने बताया कि डेनसो रॉकस्टार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 19.1 ओवर में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
Tijara: बाबा मोहन राम मंदिर के पास ओपीएस क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे 20-20 चैलेंजिंग ट्रॉफी मैच में जौरासी किंग्स इलेवन की क्रिकेट टीम का कांटेदार मुकाबला डेनसो रॉकस्टार की टीम से हुआ.
ओपीएस क्रिकेट ग्राउंड के डायरेक्टर एवं टूर्नामेंट संचालक रवि पुनिया ने बताया कि डेनसो रॉकस्टार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 19.1 ओवर में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें डेनसो रॉकस्टार के बल्लेबाज राजेश ने 32 और राहुल दहिया ने 20 रनों का योगदान दिया.
इसके जवाब में जौरासी किंग्स इलेवन ने 16.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 114 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीत लिया, जिसमें भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष और भिवाड़ी में क्रिकेट की नई क्रांति लाने वाले दिनेश बेदी ने एकतरफ क्रीज पर डटे रहकर बहुमूल्य पारी खेलते हुए शानदार 62 रन बनाकर जौरासी किंग्स इलेवन टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. दिनेश बेदी को मैन ऑफ द मैच अवार्ड देकर सम्मानित किया गया .
मैच में अंपायरिंग अमर भिधुड़ी ने की. इस मौके पर रवि पुनिया, दिनेश बेदी, अमर भिधुड़ी, हरकरण सिंह, सनी चौधरी, दलबीर सिंह, सुल्ली धारीवाल, दिनेश मेहरा, राहुल दहिया, दिनेश गोठवाल, बहादुर सिंह राठौर, हिमालया, मोगली, रामलाल रावत, गगन सिंह, अंकित भिधुड़ी, हर्ष तंवर, देव वर्मा, उमेश धारीवाल, मोहिंदर डोगरा, धरम चौधरी ,जतिन कुमार, निखिल, राजेश, मनोज, नरेंदर धारीवाल सहित कई खिलाड़ी और दर्शक मौजूद रहे.
अलवर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
तीज की शाही सवारी में 150 कलाकार ने बिखेरी राजस्थान की लोक नृत्य की छटा