Kathumar News: अलवर के कठूमर में खेड़ली क्षेत्र के गांव खेरली रेल में रविवार को सुबह बरसात से मकान ढहने और एक 17 साल के लड़के की मृत्यु होने के मामले में उपखंड अधिकारी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कठूमर उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने परिवार को सांत्वना दी. साथ ही प्रशासन के जरिए हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान उन्होंने परिवार को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कठूमर विकास अधिकारी को शीघ्र कार्रवाई करने के आदेश दिए. जिस पर ग्राम पंचायत के जरिए पीड़ित परिवार को आवास उपलब्ध कराने के लिए पत्र दिया गया. इसके अलावा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत मृतक के परिवार को मिलने वाली बीमा राशि औरमुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता दिलाने की कार्रवाई कराने का आश्वासन भी दिया.इस दौरान कठूमर विकास अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा सहित ग्राम सरपंच प्रशांत सिंह, समाजसेवी आदितेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.


खबरें और भी हैं...


Karwa Chauth 2022: बॉलीवुड की ये अभिनेत्री मनाएंगी फर्स्ट करवा चौथ, इनकी खूबसूरती में लगेंगे चार चांद


राजस्थान में आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर रहेगा जारी, तापमान में आएगी जबरदस्त गिरावट


पायलट के साथ भंवरलाल शर्मा ने की थी बगावत, फिर पलटी मार कर गहलोत के गुट में हो गए थे शामिल


नहीं रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस