अलवर में गाड़ी की तलाशी में कट्टा और एक दर्जन एटीएम कार्ड बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार
अलवर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल पर चैटिंग कर ठगी करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Alwar: अलवर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल पर चैटिंग कर ठगी करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध कट्टा, कार और एटीएम बरामद किए हैं. इस घटना में सबसे बड़ी बात यह रही कि इन बदमाशों ने मैसेज भी अलवर शहर कोतवाली पुलिस के कांस्टेबल मोहित कुमार के मोबाइल पर किया मोहित कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 अक्टूबर 2022 को उसके मोबाइल पर वाशिंग मशीन का फोटो भेजा गया और जिसकी चार हजार में बेचान की बात कही गई थी. उसे डाउट हुआ क्योंकि आए दिन आजकल फ्रॉड चल रहे हैं और वह सिपाही उन बदमाशों की मनसा को भांप गया उसके बाद उसने चैटिंग करना शुरू किया और पेटीएम के माध्यम से पचास रुपए उसके बताए नंबर पर डाल दिए, जिससे उसे लोकेशन ट्रेस करने में आसानी रहे. जैसे ही लोकेशन ट्रेस हुई तो थाना प्रभारी रामकिशन सहित पूरी टीम मौके पर पहुंची और बिजली घर के चौराहे पर जाकर उनको पकड़ लिया पुलिस ने जब उनकी गाड़ी की तलाशी ली थेले में कट्टा रखा हुआ था और उनके कब्जे से करीब एक दर्जन एटीएम कार्ड भी मिले हैं
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिस से कट्टा मिला है उसका नाम अरमान पुत्र असलम खान निवासी हरियाणा है इसके अलावा किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र के शाहरुख खान, सदर पुलिस थाना क्षेत्र के आरिफ खान और सेमला खुर्द गांव निवासी असलम खान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सभी से अनुसंधान कर रही है कि इसके अलावा इन्होंने कहां-कहां ऐसी वारदातों को अंजाम दिया.