Alwar News: आमजन की जेब पर भारी पड़ रहा टोल टैक्स, नाराज लोगों ने PWD को लिखा पत्र
Alwar News: खेड़ली कस्बा क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर मौजूद टोल टैक्स लोगों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं .स्थानीय लोगों को निजी वाहन से यात्रा करने के लिए कस्बे से बाहर निकलते ही टोल टैक्स चुकाना पड़ रहा है.
Alwar News: खेड़ली कस्बा क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर मौजूद टोल टैक्स लोगों की जेब पर भारी पड़ रहे है .स्थानीय लोगों को निजी वाहन से यात्रा करने के लिए कस्बे से बाहर निकलते ही टोल टैक्स चुकाना पड़ रहा है. खेड़ली कठूमर सहित आसपास के लोग पिछले 2 साल से क्षेत्र के मुख्य रोड को टोल फ्री करने की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर कई बार ज्ञापन भी दिए गए हैं.
टोल टैक्स बना मजबूरी
टोल टैक्स हटाने को लेकर अभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. क्षेत्र के स्टेट हाईवे संख्या 22 खेरली कठूमर से होकर गुजरता है. कठूमर तहसील में खेरली और कठूमर मात्र दो ही कस्बे हैं. इन दोनों कस्बो के मध्य की दूरी मात्र 11 किलोमीटर है. जहां आने-जाने के लिए इसी स्टेट हाईवे पर होकर गुजरना पड़ता है. जिसके मध्य अर्रुबा के पास पीडब्ल्यूडी द्वारा स्थापित टोल नाके पर स्थानीय वाहन चालकों को टोल टैक्स चुकाना पड़ता है.
लोग हो रहे हैं परेशान
खेड़ली क्षेत्र के लोगों को अपनी तहसील हेड क्वार्टर जाने के लिए भी टोल टैक्स चुकाना पड़ता है. वही कठूमर क्षेत्र के लोगों को टोल टैक्स देकर ही खेड़ली जाना पड़ता है .खेड़ली कस्बे से जिला हेड क्वार्टर अलवर जाने के लिए कुल चार टोल टैक्स देने पड़ते हैं .जिनमें तीन टोल नाके नगर से अलवर के मध्य 55 किलोमीटर के रास्ते में पड़ते हैं. उधर खेड़ली के दूसरी तरफ पथैना मार्ग पर कस्बे से 5 किलोमीटर बाद ही भरतपुर सीमा में आरएसआरडीसी का दूसरा टोल नाका बना हुआ है.
लोगों ने दिया ज्ञापन
आगरा जयपुर नेशनल हाईवे जाने के लिए इस मार्ग से खेड़ली क्षेत्र के लोगों को गुजरना पड़ता है. जिसके कारण वाहन चालकों को यहां भी टोल नाके पर अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है. स्थानीय लोगों द्वारा पिछले करीब 2 वर्ष से टोल नाको से राहत के लिए अधिकारी और जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंप गए. लेकिन अभी तक इन टोल टैक्सों को ना तो हटाया गया और ना ही लोगों के लिए फ्री किया गया और ना ही अभी तक कोई समाधान हुआ है.
पिछले दिनों कठूमर विधायक रमेश खींची की जनसुनवाई कार्यक्रम में भी सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों द्वारा टोल टैक्स को स्थानीय लोगों के लिए मुक्त करने को लेकर ज्ञापन दिया गया था. जिस पर विधायक ने अधिकारियों से बात कर टोल टैक्स को स्थानीय लोगों के लिए अपने पहचान पत्र से जाने का रास्ता निकालने की बात कही. इधर नगर पालिका अध्यक्ष संजय गीजगढ़िया द्वारा पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखकर स्थानीय लोगों को टोल टैक्स फ्री करने की मांग की गई है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!