kishangarh bas News: तिजारा जिले की किशनगढ़बास के   खैरथल बाइक सवार बदमाशों के एक युवक को पीटने का मामला सामने आया है. इसमें एक युवक की  हत्या भी हुई है. मामला गुरुवार शाम को खीरगची गांव  का है. जहां तीन अपाचे बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने गांव के एक युवक की जबरदस्त पिटाई की . साथ  बीच बचाव करने आए बाइस वर्षीय योगेंद्र मेघवाल की चाकूओं से गोदते हुए हत्या कर दी. गांव में खबर फैलते ही बदमाश  मौके से फरार हो गए. भागते हुए बदमाशों में से एक युवक मुनफेद को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सुचना दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीणों ने बताया कि मात्र तीन किमी दूर थाने से आने में पुलिस ने  काफी देर कर दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर  ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. घटना को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया की  मृतक का शव रात भर सड़क पर पड़ा रहा लेकिन प्रशासन का कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नही पहुंचा.सुबह आसपास के लोगो को सूचना मिलते ही एस सी समाज के सैकड़ों लोग मृतक के घर पहुंच गए और कलेक्टर और एसपी को मौके पर बुलाने तथा सरकारी सहायता मुवावजा एक करोड़ रूपये देने की मांग करने लगे.


इसी चीज का मौका देख अनेको राजनीति दल के लोग शव पर राजनीति करने पहुंच गए.विधायक दीपचंद खैरिया,पूर्व विधायक रामहेत सिंह,भीम सेना के कमल सिंह अपने समर्थको के साथ चुनावी रोटियां सेकते हुए शाम तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया.


सैकड़ों लोगो की पंचायत ने पांच सूत्रीय मांग पत्र अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश साहरण व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम सिंह को सौपा व मौके पर ही घोषणा करने की मांग करने लगे. मांग पत्र में मृतक के परिजनों को एक करोड़ रूपये की सहायता राशि देने,घायल युवक को बीस लाख,मृतक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी,अपराधियों को शीघ्र पकड़ने,फांसी की सजा देने की मांग करने लगे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों व नेताओं को आश्वास्त किया की इस समय चुनाव आचार संहिता लगी होने की वजह से वें कोई घोषणा नही कर सकते है लेकिन मृतक के प्रति हमदर्दी दिखाते हुए उचित मुवावजा दिलाया जायेगा. 


उन्होंने बताया की चार बदमाशों को रात्रि में ही गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य बदमाशों को पकड़ने हेतु टीमों का गठन कर अलग अलग स्थानों पर रवाना कर दिया गया है,लेकिन फिर भी उत्तेजित लोग नही माने व जिला कलेक्टर को मौका पर ही बुलाने की मांग पर अड़े रहे.इस दौरान किसी अप्रिय घटना न हो इसके लिए भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update : स्वेटर के साथ दिवाली मनाने को रहें तैयार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हो रहा है एक्टिव