अलवर:  राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को एक टेलर कन्हैया लाल साहू की आतंकियों द्वारा गला रेत कर निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में किशनगढ़ बास कस्बा भारतीय जनता पार्टी सहित व्यापार की जीवनी एवं विभिन्न संगठनों के आह्वान पूर्णतया बंद रहा. उदयपुर में गत 28 जून को दर्जी कन्हैया लाल साहू की दुकान में गला रेतकर की गई निर्मम हत्या के विरोध में एक और जहां पूरे देश में विरोध की लहर दौड़ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, व्यापारिक संगठनों द्वारा भारतीय जनता पार्टी एवं हिंदू संगठनों के आह्वान पर किशनगढ़ बास कस्बा केवल दवाइयों की दुकानों को छोड़कर पूर्णतया बंद रहा. इस मौके पर किशनगढ़ बास के पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, पूर्व विधायक अलवर शहर, बनवारी लाल सिंघल, थानागाजी के पूर्व विधायक हेमसिंह भड़ाना के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं एवं हिंदू संगठनों ने कस्बे के बाजारों से होते हुए कांग्रेस सरकार विरोधी नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया तथा कस्बे के सभी प्रमुख बाजारों से शांति पूर्वक विरोध रैली निकाली गई. इस दौरान किशनगढ़ बास कस्बे में सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया प्रशासन की ओर से शांति बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए.


कस्बे सहित क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा जगराम मीणा भिवाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू व पुलिस उपाधीक्षक अतुल अग्रे के निर्देशन में व्रत किशनगढ़ बास के थाना कोटकासिम, ततारपुर, किशनगढ़ बास, शेखपुर अहीर, खुशखेड़ा के थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ता व पुलिस लाइन भिवाड़ी से भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता लगाया गया.


जिसको लेकर कस्बे के मुख्य बाजार, घंटाघर, तोप सर्किल, तिजारा रोड, अलवर रोड, खैरथल रोड पर पुलिस बल का भारी जाब्ता मौजूद दिखाई दिया. इस मौके पर किशनगढ़ बास के पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, पूर्व विधायक अलवर शहर, बनवारी लाल सिंघल, थानागाजी के पूर्व विधायक हेमसिंह भड़ाना, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश कांत वशिष्ठ, ताराचन्द बत्रा, नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश सिंघल, प्रभुदयाल सिंधी, जनेश भूटानी, राजा वलेचा, कृष्ण यादव, श्रीचन्द भूटानी, शिवहरि गुर्जर, पार्षद दिनेश बंजारा, मनीष लख्यानी, तेजसिंह सैनी, मनोज मित्तल हेमेन्द्र चौधरी व कुन्जी लाल, अनिल बत्रा, मदन पाटनिया, परमानन्द लख्यानी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें