अलवर : कोतवाली थाना पुलिस ने बैग चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से बैग में रखे लेपटॉप व एक मोबाइल बरामद किया है. कोतवाली थाने के हेडकास्टेबल ओमप्रकाश ने बताया की परिवादी विष्णु शर्मा निवासी दौसा का रहने वाला है और बिजली विभाग में इंजीनियर है, जिसने कोतवाली थाने पर आकर रिपोर्ट दी की में बस में बैठकर चंडीगढ़ से अलवर बस स्टैंड पहुंचा और अपने घर दौसा जा रहा था, लेकिन बस स्टैंड पर बस नहीं मिलने के चलते व बस स्टैंड पर ही सो गया और बैग भी उसके पास रखा हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैग में लैपटॉप व मोबाइल रखा हुआ था तभी वहां से दो अज्ञात लोग बैग चोरी कर फरार हो गए . इस पर चोरी का मामला दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू की जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी राजू उर्फ राजेंद्र व दूसरा विशाल उर्फ बिल्ली निवासी अखेपुरा मोहल्ले को बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है और दोनो पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ बैग बरामद किया है फिलहाल पुलिस इनके पुराने अपराधिक रिकॉर्ड चैक कर रही है.