Malakheda News, Alwar : अलवर के मालाखेड़ा में राज्य स्तरीय सभा का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश संयोजक गोविंद मेघवाल ने सभा स्थल का जायजा लिया है. इस दौरान सबसे बड़ी सभा का आयोजन मालाखेड़ा में होगा. जिसमें राहुल गांधी को सुनने और मिलने के लिए लोग अति उत्साहित हो रहे हैं. 19 और 20 दिसंबर को अलवर में राहुल गांधी का पहुंचने का कार्यक्रम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि राजस्थान में 2018 चुनाव से पहले भी मालाखेड़ा में राहुल गांधी सभा कर चुके हैं और अब एक बार फिर राजस्थान में चुनाव होने से पहले मालाखेड़ा में राहुल गांधी पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन में काफी उत्साह देखा जा रहा है.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करने वाली है. ये यात्रा राजस्थान के 7 जिलों से होकर गुजरेगी. ऐसे में यात्रा की तैयारियों को लेकर अलवर के मालाखेड़ा में मंत्रियों का दौरा जारी है और व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है. 


राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है. आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, मंत्री गोविंद राम मेघवाल, ममता भूपेश, मुरारी लाल मीणा सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में यात्रा को लेकर लालसोट से बांदीकुई तक का रूट चार्ट तैयार कर लिया है.


ये रहे मौजूद
RTDC अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, मंत्री टीकाराम जूली, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, सरस डेयरी अध्यक्ष विश्राम गुर्जर, जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, एआईसीसी समन्वयक सुशांत मिश्रा, मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान आदि रहे मौजूद. 


सोशल मीडिया पर कभी न डालें बच्चों की ये तस्वीरें, खतरनाक हो सकते अंजाम