Alwar:अलवर का कलाकंद देश-विदेश में अपनी खास पहचान रखता है, लोगों के दिलों में मिठास खोलता है. कलाकंद से अलवर की खास पहचान है. कलाकंद के बाद अब गेंदे के फूल भी अलवर की पहचान बन रहे हैं. अलवर में वैसे तो कई प्रजातियों की गेंदे के फूल होते हैं. सभी गुणवत्ता में अन्य जगहों की तुलना में बेहतर हैं. त्योहार के मौके पर फूलों की डिमांड कई गुना बढ़ जाती है. इसलिए इन दिनों किसान खाता खुश है. प्रतिदिन सैकड़ों क्विंटल फूल अलवर से आसपास के विभिन्न शहरों में जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की राजधानी दिल्ली भी अलवर के फूलों से महक रही है. अलवर के दो हजार से ज्यादा किसान फूलों की खेती में लगे हैं. आना आज सब्जी की तुलना में फूलों की खेती से किसान को फायदा मिलता है. जल्दी पैदावार के साथ ही किसान को फूलों का नगद पेमेंट मिलता है.


ये भी पढ़ें- Narak chaturdashi 2022: दीपावली से ठीक एक दिन पहले मनाई जाती है नरक चतुर्दशी, जानिए क्या है इसका महत्व और पूजा विधि