Alwar: सफाई योद्धाओं को मिठाई बांटकर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी गई. शीतला सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य श्याम सुंदर विजय और पार्षद सुनीता प्रजापत ने बताया कि आदिवासी सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमरचंद फौजी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ माता शीतला के पूजन कर किया गया. पार्षद सुनीता प्रजापत के प्रयासों से मालाखेड़ा गेट बाहर के क्षेत्र की चमक सबके सामने है. इन्हीं के प्रयासों से हर वर्ष सफाई योद्धाओं का सम्मान किया जाता है. जो हम सभी के लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि सफाई योद्धा तन और मन के साथ सफाई कार्य करते हैं. उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। इन्हीं के प्रयासों से राजगढ़ साफ सुथरा रहता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगरपालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक रितिक ने बताया कि इस तरह का सम्मान हमारे लिए गौरव की बात है. इस तरह के सम्मान प्राप्त करने पर हमारे सफाई कर्मी अपने आप में मोटिवेट होते हैं और पूरे जोश के साथ कार्य करने के लिए तैयार रहते हैं. दीपावली पर्व पर शीतला माता मालाखेड़ा गेट के बाहर आकर्षक रोशनी कर सैल्फी पाइंट बनाया गया. जिस पर युवक-युवतियों ने अपनी सेल्फी ली. सेल्फी पाइंट आकर्षण का केंद्र रहा.


ये भी पढ़ें- Govardhan Puja 2022 date: 150 सालों के बाद गोवर्धन पूजा पर बन रहे 4 शुभ संयोग, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त व अवधि


इस अवसर पर खेम सिंह आर्य,उपसरपंच बाबूलाल शर्मा,निजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष मदन लाल शर्मा, व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रदीप महावर, विजेंद्र मिश्रा,फूलचंद प्रजापत,योगेश व्यास, बनवारी लाल पटेल, काली कोली,रेवती कोली,राजू सैनी, भोरेलाल सहित सफाई कार्मिक व रोशनी कार्मिक मौजूद रहे.

इनका किया गया सम्मान
स्वास्थ्य निरीक्षक रितिक,भौरलाल, सुपरवाइजर जयप्रकाश, अनिल,नरेश, दुर्गेश, रोशनी कार्मिक सुनील, दिनेश,राकेश सफाई कार्मिक सुनीता,जग्गू, सुनीता, खेम, विमला, अमित, जयपाल, गणेश का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया.