अलवर पुलिस की गिरफ्त में `मटका किंग`, डेढ़ करोड़ के हिसाब के साथ 9.40 लाख कैश बरामद
अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना पुलिस ने मटका किंग को गिरफ्तार किया है जिसने पास से 9 लाख 40 हजार रूपये नकद,1 मोबाइल,2 केलकुलेटर और 2 रजिस्टर मिले हैं.
Alwar : अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना पुलिस ने मटका किंग को गिरफ्तार किया है जिसने पास से 9 लाख 40 हजार रूपये नकद,1 मोबाइल,2 केलकुलेटर और 2 रजिस्टर मिले हैं. पुलिस के द्वारा रजिस्टरओं का हिसाब खंगाला गया है और आरोपी के मोबाइल में पिछले 1 महीने में सट्टे की खाईवाली के डेढ़ करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन करने का हिसाब मिला है पुलिस ने आरोपी लोकेश कुमार जोगी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है.
थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि कल 11 नवंबर को उठाने की स्पेशल टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर खारड़ा गांव में दबिश देकर मुकेश कुमार जोगी को हिरासत में लिया और उसके बैग से 9.40 लाख नगद बरामद किए है. उसके पास डेढ़ करोड़ से अधिक का हिसाब मिला है जो 1 महीने का ट्रांजैक्शन है साल भर में करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन आरोपी के द्वारा सट्टे की खाई वाली में किया जाता है पुलिस इस गिरोह में शामिल 9 लोगों की तलाश में जुटी हुई है.