Tigress ST 2 dies in sariska National Park  : राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान से जीव प्रेमियों के लिए बुरी खबर है. सरिस्का की सबसे उम्रदराज बाघिन ST- 2 की मौत हो हुई. काफी समय से बीमारी के चलते बाघिन एंकलोजर में थी. बाघिन के पूछ में गहरा घाव था.


उम्रदराज बाघिन ST- 2 की मौत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोपहर तक बाघिन में मूमेंट देखा गया था. शाम 5 बजे बाघिन के नहीं हिलने-डुलने पर कर्मचारियों ने चेक किया. तब बाघिन निढाल पड़ी हुई थी . बाघिन की मौत से वन्य जीव प्रेमियों में शौक की लहर है.


जानकारी के अनुसार जब 2008 में सरिस्का बाघ विहीन हो गया था. तब रणथंभोर से लाकर एक बाघिन को सरिस्का में बसाया गया. जिसका नाम ST - 2 रखा गया. उसके बाद बाघ बाघिन लाने का सिलसिला जारी रहा. बाघिन ST- 2 ने सरिस्का में एक बाघ और 3 बाघिनों को जन्म दिया था.


 वन्य जीव प्रेमियों में शौक की लहर 


आज सरिस्का की सबसे उम्रदराज उस बाघिन एसटी -2 की मौत हो गई. सरिस्का के डीएफओ डीपी जगावत ने बताया कि सरिस्का टाईगर रिजर्व के नया पानी करणाकाबास एनक्लोजर में उपचाराधीन उम्रदराज बाघिन एस.टी-2 की पूछ में घाव था. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा जारी एसओपी के अनुरूप मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक, बाघ परियोजना सरिस्का द्वारा गठित कमेटी , अधिकारीयों, चिकित्सकों द्वारा निगरानी एवं उपचार किया जा रहा था.


ये भी पढ़ें- जयपुर जेल में कैदी निगल गया इतना बड़ा मोबाइल फोन, बैरक में बंद कैदियों ने कहा बंदी था या अजगर...


आज दोपहर से ही बाधिन ST - 2 एक ही स्थान पर बैठी हुई थी. मोनिटरिंग टीम द्वारा बाघिन ST-2 की सतत निगरानी की जा रही थी. टीम द्वारा सायं लगभग 5 बजे सूचित किया की बाधिन ST-2 का कोई मूवमेन्ट नही हो रहा हैं.अन्देशा होने पर टीम एवं स्टाफ द्वारा एनक्लोजर में वाहन से अन्दर जाकर जांच की गई. जिसमें पाया कि बाघिन ST-2 ने दम तोड़ दिया.


बाधिन ST-2 की उम्र 19 साल से अधिक थी. बाधिन ST-2 को 2008 को रणथम्भौर से लाकर सरिस्का टाईगर रिजर्व में पुर्ननिर्वासित किया गया था. बाधिन ST-2 ने बाघिन ST-7, बाघिन ST-8, बाघ ST-13 एवं बाघिन ST-14 बाघो को जन्म दिया. बाधिन का पोस्टमार्टम चिकित्सकों की टीम द्वारा कल सुबह किया जाएगा.