अलवर: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से जिले में 18 प्लस के सभी आयु वर्ग के लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज लगाई जाएगी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओमप्रकाश मीणा ने इसकी जानकारी दी है. सीएमएचओ ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है, जिसके तहत 15 जुलाई से 18 प्लस के सभी आयु वर्ग के लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज लगाई जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिन लोगों ने पहली और दूसरी डोज़ लगवा ली है उनके लिए ही यह बूस्टर डोज लगाई जाएगी.बूस्टर डोज लगाने का कार्यक्रम 75 दिन तक चलाया जाएगा, जिसमें सभी पीएचसी, सीएचसी व सभी सरकारी हॉस्पिटलों में निशुल्क बूस्टर डोज लगाई जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाई है वह लोग बूस्टर डोज लगवाएं जिससे कि कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सके.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें