Rajasthan Crime: अलवर में मिले शव के सिर, गर्दन , नाक पर धारदार हथियार के मिले निशान
अलवर के थानागाजी कस्बे के पास अधेड़ का शव मिला, जिसके जिसके सिर, गर्दन , नाक पर किसी धारदार हथियार से वार किए हुए निशान हैं. इस मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई.
Alwar News: अलवर के थानागाजी कस्बे के पास अधेड़ की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई. देखने पर ऐसा प्रतीत हुआ कि किसी ने नुकीले हथियार से हमला कर इस अधेड़ को मार दिया.
जानकारी के अनुसार, थानागाजी पुलिस थाने से महज 200 मीटर की दूरी के ऊपर नदी किनारे एक करीब 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है. जिसके सिर, गर्दन , नाक पर किसी धारदार हथियार से वार किए हुए निशान हैं. शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था. शव नग्न अवस्था में मिला है. शौच करने आने वाले ग्रामीणों के द्वारा थानागाजी थाना पुलिस को सूचना दी गई.
मौके पर पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह मय जाप्ता टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जानकारी जुटाई. वहीं, उन्होंने आसपास के एरिया को शील्ड कर जानकारी जुटा रहे हैं. ग्रामीणों के सहयोग से शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़िए अलवर की एक और खबर
Alwar News: अलवर में रोडवेज बस ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, हुई मौत
Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नटनी का बारां के पास बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे रोडवेज बस ने बाइक सवार दो जनों को कुचल दिया. हादसे में 55 वर्षीय मामराज पुत्र श्योराम धोबी व 56 वर्षीय निरंजन उर्फ निज्जा पुत्र सेदूराम धोबी निवासी बालेटा थाना मालाखेड़ा की मौत हो गई.
घटना की सूचना के बाद अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दोनों जनों को सीएचसी अकबरपुर में लाकर भर्ती करवाया. यहां पर चिकित्सकों ने मामराज धोबी को मृत घोषित कर दिया और घायल निरंजन उर्फ निज्जा धोबी को अलवर रेफर कर दिया.
अलवर अस्पताल में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजन लक्ष्मण ने बताया कि मामराज व निरंजन धोबी अकबरपुर में खच्चर खरीदने के लिए आ रहे थे. रास्ते में यह हादसा हो गया. रोडवेज बस अलवर से जयपुर जा रही थी और बाइक सवार मामराज व निरंजन उर्फ निज्जा बालेटा से अकबरपुर आ रहे थे. पुलिस ने जिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.