Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी थाना अंतर्गत ग्राम बलवास में 21 वर्षीय विवाहिता ने खांसी की दवा समझकर जहरीला पदार्थ पी लिया. इसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


उसको इलाज के लिए अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर देर रात समय करीब 2:00 बजे उसकी मौत हो गई. मृतका के परिजन राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया मृतिका नारंगी मीणा पुत्री हनुताराम निवासी मेजोड के निवासी है. और ससुराल बलवास में 2 साल पहले उसकी शादी हुई है. 


कल दिनांक 31.12.24 मंगलवार को उसका पति एक शादी समारोह में चला गया. जब उसका पति वापस आया. तो अपनी पत्नी से बोला कि तुम भी अपनी दवाई लेकर सो जाओ. उसकी पत्नी ने खांसी की दवा समझ कर जहरीला पदार्थ पी लिया. जिस वजह से रात को उसकी तबीयत बिगड़ गई. 



जिसको इलाज के लिए थानागाजी के अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन गंभीर स्थिति के चलते महिला को अलवर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां महिला की मौत हो गई. सुबह थानागाजी थाना पुलिस ने तहसीलदार की मोजुदगी में मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


वहीं, अलवर शहर के NEB थाना अंतर्गत 55 वर्षीय महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. NEB थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया. 


थाने के हेड कांस्टेबल बदन सिंह ने बताया जिला अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक महिला ने थाना क्षेत्र में जो रहने वाली है. उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है. उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी मौत हो गई है. जिसका शव जिला अस्पताल की मोर्चरी मैं रखवा दिया गया है. 


आज पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया मृतिका सविता देवी लक्ष्मी नारायण निवासी रामनगर 16 NEB की रहने वाली थी. जिसको कल शाम को अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने पुलिस थाने की रिपोर्ट दी है. जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल थाना पुलिस ने मृतिका का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.