Alwar Crime News: राजस्थान में रेप की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही एक मामला प्रदेश के अलवर जिले से सामने आया है, जहां एक सरकारी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. जिले के शिवाजी पार्क थाना इलाके में एक सरकारी टीचर ने महिला टीचर से कार में रेप किया और वहां से भाग गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वहीं, मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.  पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  शिकायत दर्ज की है. साथ ही पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया. फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल कर आरोपी की तलाश कर रही है. 



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रेप की यह घटना लगभग एक महीने पहली की बताई जा रही है लेकिन पीड़िता बुधवार को पुलिस स्टेशन गई और आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पीड़िता थर्ड ग्रेड की टीचर है और आरोपी टीचर सेकेंड ग्रेड का टीचर है. 


 
आरोपी टीचर गौतम यादव और पीड़िता अलवर से 25 किलोमीटर दूर अलग-अलग सरकारी स्कूलों में पढ़ाते हैं. वहीं, पीड़िता आरोपी के टीचर के साथ उसकी कार में हर रोज स्कूल आती-जाती थी, जिसके लिए बाकायदा दोनों आधा-आधा खर्चा करते थे. 



पीड़िता टीचर ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी टीचर गौतम यादव ने लगभग एक महीने पहले शिवाजी थाना इलाके में उसको एक सुनसान गली में बुलाया. इस दौरान आरोपी अपनी कार में बैठा था. आरोपी ने उसे कार में बैठा लिया और उससे रेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया.